राजस्थान सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Share This Post

नमस्कार , आज हम आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर बता रहें है जो की एग्जाम को मद्देनजर रखते हुए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है।

Q. जीणमाता का मंदिर किस जिले में है ?
उ- सीकर

Q. पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय की प्रधान पीठ कहाँ है ?
उ- नाथद्वारा

Q. वल्लभ सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे ?
उ. वल्लभाचार्य

Q. जसनाथी संप्रदाय की प्रधान पीठ कहाँ है ?
उ. कतियासर

Q. निम्बार्काचार्य द्वारा प्रवर्तित निम्बार्क सम्प्रदाय को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?
उ. हंस सम्प्रदाय से

Q. ‘बेलि क्रिसन रुक्मणी री’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
उ. पृथ्वीराज राठौड़

Q. पृथ्वीराज रासौ के लेखक चंद बरदाई किस शासक के राजकवि व सामंत थे ?
उ. अजमेर के पृथ्वीराज राठौड़ के

Q. ्रसिद्ध प्रेमकथा ‘ढोला मारु रा दोहा’ के रचनाकार कौन थे ?
उ. कल्लोल

Q. कुम्भलगढ़ दुर्ग का निर्माण महाराणा कुम्भा ने किस प्रमुख वास्तुकार व शिल्पी की देखरेख कराया था ?
उ. मंडन की

Q. चित्तौड़गढ़ दुर्ग को राजस्थान का गौरव एवं गढ़ों का सिरमौर कहा जाता है जिसका निर्माण किस मौर्य शासक ने कराया था ?
उ. चित्रागंद मौर्य ने

Q. चीनी मिट्टी के बर्तनों पर नीले रंग से चित्रण की कला क्या कहलाती है ?
उ. ब्ल्यू पॉटरी

Q. पिछवाई पेंटिंग के लिए कौनसा शहर सर्वाधिक प्रसिद्ध है ?
उ. नाथद्वारा

Q. ऊन को कूट-कूट कर तथा दबा कर बनाए जाने नमदों के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है ?
उ. टौंक

Q. चित्तौड़गढ़ जिले का कौनसा गाँव आजम प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है ?
उ. आकोला

Q. नीले व लाल रंग का सर्वाधिक प्रयोग ‘अजरक प्रिंट’ के लिए कौनसा नगर प्रसिद्ध है ?
उ. बाड़मेर

Q. भैंसलाना किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है ?
उ. काले संगमरमर के लिए

Q. राजस्थान में किस जनजाति के लोगों की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
उ. मीणा

Q. पाबूजी राठौड़ व जीन्दराव खींची के मध्य युद्ध कब हुआ ?
उ. 1266 ई में

Q. किस लोक देवता का स्मारक मक़बरा नुमा है तथा इसके प्रवेश द्वार पर बिस्मिल्लाह भी अंकित है ?
उ. जाहरपीर गोगाजी

Q. अभिनव भरताचार्य किस शासक को कहा जाता है ?
उ. महाराणा कुंभा को

Q. किस किले को भटनेर का किला कहा जाता है ?
उ. हनुमानगढ़ किले को

Q. मारवाड़ में राठौड़ वंश की स्थापना किसने की ?
उ. राव सीहा ने

Q. पुष्कर में 19 वीं शताब्दी में बना रंगनाथजी का मंदिर किस शैली में बना है ?
उ. दक्षिणात्य शैली में
देव सोमनाथ मंदिर किस जिले में स्थित है ?

उ. डूंगरपुर जिले में

Q. बाड़मेर जिले के किराडू के प्रसिद्ध मंदिरों में सबसे प्रमुख मंदिर कौनसा है ?
उ. सोमेश्वर महादेव का

Q. राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेले सबसे से ज्यादा किस जिले में भरते है ?
उ. नागौर में

Q. एस्बेस्टस के उत्पादन में राज्य का स्थान कौनसा है ?
उ. प्रथम

Q. धामण, करड एवं अंजन क्या है ?
उ. राजस्थान में घास की किस्में

Q. ऊँट की खाल पर स्वर्ण युक्त मीनाकारी व चित्रांकन आदि करने की जैसलमेर की बहुआयामी कला का क्या नाम है ?
उ. उस्ता कला

Q. सबसे पुरानी नहरों में से एक गंग नहर का निर्माण 1927 में फिरोजपुर पंजाब के निकट हुसैनीवाला में सतलज नदी से नहर निकाल कर किसने कराया था ?
उ. बीकानेर के राजा गंगासिंह ने

Q. खारी नदी किस अपवाह तंत्र का अंग है ?
उ. बंगाल की खाड़ी

Q. राजस्थान के मेवाड़ राज्य के वो कौन शासक थे जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पं. मदन मोहन मालवीय को आर्थिक सहयोग दिया ?
उ. महाराणा फतहसिंह

Q. राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में कहाँ स्थापित की गई ?
उ. अजमेर जिले के भिनाय में

Q. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का थर्मोपॉली कहा था ?
उ. हल्दीघाटी युद्ध को

Q. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का मेराथन कहा था ?
उ. दिवेर युद्ध को

Q. उस स्थान का नाम क्या है जहाँ महाराणा प्रताप का 19 जनवरी, 1597 को देहान्त हुआ था तथा जहाँ उनकी समाधि भी स्थित है ?
उ. उदयपुर के पास चावण्ड गाँव में

Q. महाराणा प्रताप व अकबर की सेना के सेनापति मानसिंह के बीच 21 जून, 1576 को प्रसिद्ध युद्ध कहाँ हुआ था ?
उ. नाथद्वारा के निकट हल्दीघाटी में

Q. सन् 1957 में स्थापित राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है ?
उ. जोधपुर में

Q. सन् 1957 में स्थापित राजस्थान ललित कला अकादमी कहाँ स्थित है ?
उ. जयपुर में

Q. सेवण घास राज्य के किस जिले में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है ?
उत्तर- जैसलमेर जिले में

Q. हनुमानगढ़ के किले को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर- भटनेर का किला

Q. जंगली मुर्गों के लिए कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है ?
उत्तर- माउण्ट आबू

Q. udan gilhari 120 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न Rajasthan GK in Hindi Questionsउड़न गिलहरियों के लिए कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है ?
उत्तर- प्रतापगढ़ जिले का सीता माता अभ्यारण्य

Q. राजस्थानी भाषा में प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘जागती जोत’ का प्रकाशक कौन है ?
उत्तर- राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर

Q. राजस्थान का राज्य पशु क्या है ?
उत्तर- चिंकारा

Q. नए दामाद के ससुराल में आने पर स्त्रियों द्वारा कौनसे गीत गाए जाते हैं ?
उत्तर- पावणा गीत

Q. गोरबंद गीत किस क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय है ?
उत्तर- शेखावाटी क्षेत्र

Q. ओल्यू गीत कब गाया जाता है ?
उत्तर- किसी की याद में

Q. राजस्थान की लोक कलाओं, लोक संगीत के संरक्षण, लुप्त हो रही कलाओं की खोज व उनके उन्नयन तथा लोक कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनके विकास के लिए प्रयासरत रूपायन संस्थान कहाँ स्थित है ?
उत्तर- बोरूंदा-जोधपुर में

Q. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्कों ने विश्व विरासत सूची में शामिल कब किया था ?
उत्तर- 1983 में

Q. रेगिस्तान का कल्प वृक्ष किसे कहते हैं ?
उत्तर- खेजड़ी ( शमी ) को

Q. राजस्थान का राज्य पुष्प क्या है ?
उत्तर- रोहिड़ा( रिकोमेला अंडूलेटा )

Q. किस वृक्ष को राज्य का राज्यवृक्ष कहते हैं ?
उत्तर- खेजड़ी ( प्रोसोसिप सिनेरिया )

Q. राजस्थान का राज्य पक्षी का दर्जा किसे प्राप्त है ?
उत्तर- गोडावण ( क्रायोटीस नाइग्रीसैथ्स ) को

Q. घुड़ला पर्व कब मनाया जाता है ?
उत्तर- गणगौर से एक दिन पूर्व

Q. नागदा का प्राचीन सहस्त्रबाहु मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर- उदयपुर जिले में कैलाशपुरी के तालाब के किनारे

Q. मथानिया सौर ऊर्जा संयंत्र राजस्थान के किस जिले में है ?
उत्तर- जोधपुर में

Q. राजस्थान की बहुरूपिया कला को विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले कलाकार का नाम क्या है ?
उत्तर- जानकीलाल भांड

Q. राजस्थान के सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले जिले का नाम क्या है ?
उत्तर- जयपुर

Q. राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है ?
उत्तर- चंबल

Q. राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर- जोधपुर

Q. राज्य में पूर्ण बहाव के आधार पर सबसे लंबी नदी कौनसी है ?
उत्तर- बनास

Q. राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी ?
उत्तर- श्रीमती कमला बेनीवाल

Q. राजस्थान की प्रथम राजस्थानी फिल्म कौनसी बनी थी ?
उत्तर- नजराणों

Q. राजस्थान का अबुल फजल किसे कहते हैं ?
उत्तर- मुहणोत नैणसी

Q. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का नाम क्या है ?
उत्तर- श्रीमती वसुंधरा राजे

Q. बागड़ के गॉंधी के रूप में किसे जाना जाता है ?
उत्तर- भोगीलाल पण्ड्या

Q. किस शहर को जलमहलों की नगरी कहा जाता है ?
उत्तर- डीग (भरतपुर)

Q. राजस्थान का कानपुर किस शहर को कहा जाता है ?
उत्तर- कोटा

Q. राजस्थान में सर्वाधिक पशु संख्या वाला जिला कौनसा है ?
उत्तर- उदयपुर

Q. राजस्थान का क्षेत्रफल देश के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत भाग है ?
उत्तर-

Q. 74 प्रतिशत (लगभग1/10 भाग)
Q. किस शहर को राजस्थान का गौरव भी कहा जाता है ?
उत्तर- चित्तौड़गढ़

Q. किस स्वाधीनता सेनानी को राजस्थान के गॉंधी के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर- गोकुल भाई भट्ट

Q. किस दुर्ग को राजस्थान का वैल्लोर कहा जाता है ?
उत्तर- भैंसरोड़गढ़ दुर्ग

Q. राजस्थान की प्रथम महिला विधान सभाध्यक्ष का नाम क्या है ?
उत्तर- सुमित्रा सिंह

Q. राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र शहर कौनसा है ?
उत्तर- माउण्ट आबू

Q. राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा है ?
उत्तर- झालावाड़

Q. राजस्थान राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 30 मार्च

Q. लोक कलाओं के संरक्षण के लिए कार्यरत उदयपुर स्थित भारतीय लोक कला मंडल के संस्थापक कौन हैं ?
उत्तर- देवीलाल सामर

Q. भारत सरकार द्वारा 1986 में स्थापित पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कहाँ स्थित है ?
उ. उदयपुर में

Q. सन् 1958 में स्थापित राजस्थान साहित्य अकादमी का मुख्यालय कहाँ है ?
उ. उदयपुर में

Q. बांकिया से मिलता जुलता वह कौनसा वाद्य है जिसे रण क्षेत्र में बजाया जाता है ?
उ. भूँगल या भेरी

Q. राजसमंद जिले के किस गाँव में आहाड़ या आयड़ सभ्यता के समकालीन दो टीले प्राप्त हुए हैं ?
उ. गिलूण्ड में

Q. संत ने जम्भो जी ने किस संप्रदाय की स्थापना की ?
उ. विश्नोई

Q. भक्त कवयित्री मीरा बाई का जन्मस्थान कहाँ है ?
उ. मेड़ता

Q. देवी के रतजगे के समय महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले गीत या मंत्र क्या कहलाते हैं ?
उ. चिरजा

Q. अलौकिक शक्ति द्वारा किसी कार्य को करना अथवा करवा देना क्या कहलाता है ?
उ. पर्चा देना

Q. श्रद्धालु अपने आराध्य लोकदेवता की सोने, चाँदी, पीतल, ताँबे आदि धातुओं की बनी छोटी प्रतिकृति गले मे बाँधते है जिसे क्या कहते हैं ?
उ. नावा या चौकी

Q. लोकमानस में सुगनचिड़ी को किस माता का स्वरूप माना जाता है ?
उ. आवड़ माता का

Q. आवड माता जैसलमेर के किस राजवंश की कुलदेवी थी ?
उ. भाटी राजवंश की

Q. गलियाकोट, डूंगरपुर में किस मुस्लिम संत की दरगाह है ?
उ. फखरुद्दीन की

Q. घुड़ला त्यौहार राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में कब से कब तक मनाया जाता है ?
उ. चैत्र कृष्णा अष्टमी से चैत्र शुक्ल तृतीया तक

Q. गलता जयपुर में किस संप्रदाय की पीठ है ?
उ. रामानुज संप्रदाय की

Q. गुरू पूर्णिमा किस माह में आती हैं ?
उ. आषाढ़ मास में

Q. वैशाख शुक्ल तृतीय को क्या कहते हैं ?
उ. आखातीज या अक्षय तृतीया

Q. रखड़ी क्या है ?
उ. सिर पर पहना जाने वाला आभूषण

Q. मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रखा जाता है यह किस दिन आती है ?
उ. माघ अमावस्या के दिन

Q. मल्लीनाथ का पशु मेला कहाँ लगता है ?
उ. तिलवाड़ा, बाड़मेर

Q. ेवा कला के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है ?
उ. प्रतापगढ़

Q. राज्य के किन जिलों में एक भी नदी नहीं बहती है ?
उ. बीकानेर व चुरु

Q. राजसमंद जिले का मोलेला गाँव किस कला के लिए प्रसिद्ध है ?
उ. टेराकोटा (मिट्टी की मूर्तियां) के लिए

Q. ब्लैक पॉटरी के कौनसा नगर प्रसिद्ध है ?
उ. कोटा
किस लोक देवता को जाहर पीर कहा जाता है ?

उ- गोगाजी

Q. चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध है ?
उ. करणीमाता देशनोक बीकानेर

Q. लांगुरिया गीत किस मंदिर में गाए जाते हैं ?
उ. केलादेवी मंदिर करौली में

Q. कौनसा मेला आदिवासियों के कुंभ के रूप में जाना जाता है ?
उ. वेणेश्वर मेला डूंगरपुर

Q. गालव ऋषि के आश्रम के रूप में राजस्थान का कौनसा तीर्थ स्थित जाना जाता है ?
उ. गलता जी जयपुर

Q. रुणीजा गाँव में कौनसे लोक देवता का मंदिर है ?
उ. बाबा रामदेवजी

Q. सालासर बालाजी का धाम किस जिले में है ?
उ. चुरू जिले में

Q. कौनसे जैन तीर्थंकर को उदयपुर जिले के आदिवासी काला बाबा के नाम से पूजते हैं ?
उ. ऋषभदेव को

Q. किस नागवंशीय जाट लोकदेवता ने मेर लुटेरों से गाय छुडाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी ?
उ. तेजाजी ने

Q. राणी सती माता-झुंझुनूं का वास्तविक नाम क्या था ?
उ. नारायणी

Q. आईमाता ( बिलाडा-जोधपुर ) किस लोकदेवता की शिष्या थी ?
उ. रामदेव जी की

Q. राजसमंद झील के किनारे नौ-चौकी पाल पर किस लोक देवी का मंदिर बना है ?
उ. घेवर माता का

Q. कौनसे लोकदेवता राजस्थान के गाँव गाँव में भूमि रक्षक देवता के रूप में पूजे जाते हैं ?
उ. भोमिया जी

Q. शीतला माता का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ स्थित है ?
उ. चाकसू जयपुर में

Q. लोकदेवता हड़बूजी किस शासक के समकालीन थे ?
उ. राव जोधा के

Q. लोक देवता तेजाजी की घोड़ी का नाम क्या था ?
उ. लीलड़ी

Q. देवनारायण जी की फड़ किस जाति के भोपों द्वारा बाँची जाती है ?
उ. गुर्जर जाति के द्वारा

Q. 21 राजस्थान राज्य पर्यटन निदेषालय कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 22 राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- सेवर(भरतपुर)

Q. 23 मरूस्थल वृक्षारोपण एवं अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 24 केन्द्रीय ऊँट प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जोहड़बीड़(बीकानेर)

Q. 25 रेगिस्तान वनरोपण एवं भूसरंक्षण केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 26 राजस्थानी शोध संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 27 राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
Ans.- अजमेर

Q. 28 राज्य सचिवालय कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 29 राजस्थान राजस्व मण्डल संस्थान कहाँ स्थित है?
Ans.- अजमेर

Q. 30 राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी कहाँ स्थित है?
Ans.- जयपुर

Q. 31 राजस्थान सिन्धी अकादमी कहाँ स्थित है?
Ans.- जयपुर

Q. 32 राजस्थान उर्दू अकादमी संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 33 राजस्थान साहित्य अकादमी संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- उदयपुर

Q. 34 राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं सांस्कृतिक अकादमी संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- बीकानेर

Q. 35 राजस्थान संस्कृत अकादमी कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 36 राजस्थान राज्य खनन एवं खनिज विकास निगम कहाँ स्थित हैं?
Ans.- उदयपुर

Q. 37 राजस्थान कत्थक केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 38 राजस्थान वित्त निगम संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 39 राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 40 राजस्थान राज्य बीज निगम संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 41 राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 42 राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 43 राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 44 राजस्थान पर्यटन विकास निगम संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 45 राजस्थान डेयरी फेडरेषन लिमिटेड संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 46 माणिक्य लाल वर्मा जनजाति विकास शोध संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- उदयपुर

Q. 47 राष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- उदयपुर

Q. 48 राजस्थान का वर्तमान स्वरूप कब अस्तित्व में आया?
Ans.- 1 नवम्बर 1956

Q. 49 राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans.- 1 नवम्बर

Q. 50 राजस्थान दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans.- 30 मार्च

Q. 51 राजस्थान राज्य की राजधानी क्या हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 52 राजस्थान में लोक सभा सीटे कितनी हैं?
Ans. 25

Q. 53 अजमेर राजस्थान का जिला कब घोषित हुआ?
Ans.- 1 नवम्बर 1956

Q. 54 कांठल का ताजमहल किसे कहाँ जाता हैं?
Ans.- काका जी की दरगाह (प्रतापगढ़)

Q. 55 राजस्थान का ताजमहल किसे कहाँ जाता है?
Ans.- जसवंतथड़ा(जोधपुर)

Q. 56 हाड़ौती का ताजमहल किसे कहाँ जाता हैं?
Ans.- अबलामीणी का महल(कोटा)

Q. 57 राजस्थान के किस जिले की थेवा कला प्रसिद्ध हैं?
Ans.- प्रतापगढ़

Q. 58 राजस्थान में 24 नये जिले प्रस्तावित किस कमेटी ने किये?
Ans.- जी.एस.संधु कमेटी

Q. 59 राजस्थान का मध्यवर्ती संभाग कौनसा हैं?
Ans.- अजमेर

Q. 60 राजस्थान का मध्यवर्ती जिला कौनसा हैं?
Ans.- नागौर

Q. 61 राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं?
Ans.- 7

Q. 62 राजस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाले संभाग कौनसे हैं?
Ans.- बीकानेर, जोधपुर

Q. 63 सर्वाधिक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 64 अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक संभागीय मुख्यालय कौनसा हैं?
Ans.- बीकानेर

Q. 65 अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के दूर संभागीय मुख्यालय कौनसा हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 66 अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा सम्भाग कौनसा हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 67 अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर क्षेत्रफल में छोटा संभाग कौनसा हैं?
Ans.- बीकानेर

Q. 68 राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 69 राजस्थान का सबसे कम जनसंख्या वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- कोटा

Q. 70 राजस्थान का सबसे ज्यादा लिगांनुपात वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- उदयपुर

Q. 71 राजस्थान का सबसे कम लिगांनुपात वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- भरतपुर

Q. 72 सर्वाधिक साक्षरता वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 73 राजस्थान का सबसे कम साक्षरता वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 74 राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 75 राजस्थान का सर्वाधिक वर्षा वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- कोटा

Q. 76 राजस्थान का सबसे कम वर्षा वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 77 राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्रता वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- कोटा

Q. 78 राजस्थान का सबसे कम आर्द्रता वाला संभाग कौनसा हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 79 राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरुआत कब हुई?
Ans.- 30 मार्च 1949 में

Q. 80 राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरुआत किसके द्वारा की गईं?
Ans.- हीरालाल शास्त्री

Q. 81 राजस्थान में संभागीय व्यवस्था को समाप्त किसने किया?
Ans.- मोहनलाल सुखाड़िया ने

Q. 82 राजस्थान का नवीनतम संभाग कौनसा हैं?
Ans.- भरतपुर

Q. 83 राजस्थान का राज्य पषु कौनसा हैं?
Ans.- चिंकारा

Q. 84 राजस्थान के राज्य पषु चिंकारा को राज्य पषु का दर्जा कब मिला?
Ans.- 22 मई, 1981

Q. 85 चिंकारे का वैज्ञानिक नाम क्या हैं?
Ans.- गजेला-गजेला

Q. 86 चिंकारे को किस उपनाम से भी जाना जाता हैं?
Ans.- छोटा हरिण

Q. 87 चिंकारा के लिए कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध हैं?
Ans.- नाहरगढ़ अभयारण्य(जयपुर)

Q. 88 राजस्थान में सर्वाधिक चिंकारे किस जिले में देखे जातें हैं?
Ans.- जोधपुर में

Q. 89 चिंकारा किस जिले का शुभंकर हैं?
Ans.- श्रीगगांनगर

Q. 90 राजस्थान का राज्य पक्षी कौनसा हैं?
Ans.- गोडावण

Q. 91 गोडावण को राज्य पक्षी का दर्जा कब मिला?
Ans.- 21 मई, 1981

Q. 92 राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावण का वैज्ञानिक नाम क्या हैं?
Ans.- क्रायोटिस नाइग्रीसेप्स

Q. 93 गोडावण के स्थानीय भाषा में नाम क्या हैं?
Ans.- सोहनचिड़ी , शर्मिला

Q. 94 गोडावण को हाड़ौती भाषा में किस नाम से जाना जाता हैं?
Ans.- मालमोरड़ी

Q. 95 गोडावण के प्रजनन हेतु कौनसा जन्तुआलय प्रसिद्ध हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 96 राजस्थान का राज्य पुष्प कौनसा हैं?
Ans.- रोहिड़ा

Q. 97 रोहिड़े का वैज्ञानिक नाम क्या हैं?
Ans.- टिकोमेला अंडूलेटा

Q. 98 राजस्थान का राज्य वृक्ष कौनसा हैं?
Ans.- खेजड़ी

Q. 99 खेजड़ी का वानस्पतिक नाम क्या हैं?
Ans.- प्रोसेपिस सिनेरेरिया

Q. 100 खेजड़ी के सर्वाधिक वृक्ष किस जिले में मिलते हैं?
Ans.- नागौर में

Rate this post

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *