सरकारी नौकरी की 6755 पद में सीधी नियुक्ति

Share This Post

एमपी पटवारी भर्ती
एमपी पटवारी भर्ती

MP Patwari Recruitment 2023: मध्यप्रदेश में भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी कार्यपालिका पोस्ट में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया गया हैं। इस आवेदन के जरिए एमपी सरकार भू-अभिलेख विभाग के खाली पदों में बड़ी संख्या में नियुकित करेगा। MPESB के तरफ से इस भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं और सभी योग्य – इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए आमंत्रित भी किया गया हैं। आवेदन उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही जमा देना होगा।

एमपी भू-अभिलेख भर्ती की इस आवेदन प्रक्रिया के जरिए पटवारी पोस्ट में बड़ी संख्या में नई उम्मीदवारों  की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में कुल रिक्तियों पदों की संख्या 6755 हैं, जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा लिया जा रहा हैं। SC/ ST/ OBC/ PWD श्रेणी के उम्मीदवारों को इस आवेदन प्रक्रिया में कुछ विशेष छूट मिलेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता, वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन के अंतिम तिथि इन सबका जानकारी निचे दिया गया है।

पद अनुसार रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम आरक्षण विवरण कुल पद
पटवारी कार्यपालिका UR (GEN) – 2102, OBC- 1503, SC- 862, ST- 1722, EWS- 566 6755

शैक्षिक योग्यता क्या होना चाहिए

➠ आवेदन जमा करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाइये
➠ For Patwari selection test, it is mandatory to pass CPCT score card with Hindi typing and computer proficiency, however, if the CPCT exam is not passed, it will be mandatory for the selected candidates to pass the probationary period within 03 years after the appointment of CPCT exam, otherwise the appointment will be cancelled.
➠ भारत का नागरिक और मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र तिथि 01/01/2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए

अधिकतम उम्र सीमा में छूट:-

SC/ ST 5 वर्ष
OBC (NCL)  3 वर्ष
EWS/ SC/ ST  वर्ष

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों द्वारा आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करते समय सभी उम्मीदवारों को आवेदन/ परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। UR (GEN) उम्मीदवारों को 500/- रूपए और OBC/ EWS/ SC/ ST उम्मीदवारों को 250/- रूपए फीस जमा देना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू 05-01-2023
आवेदन के अंतिम तिथि 19-01-2023
शुल्क जमा की अंतिम तिथि 24-01-2023
परीक्षा प्रारंभ तिथि 15-03-2023

आवेदन कैसे जमा करें एमपी पटवारी भर्ती में 

1. इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन 19/01/2023 के पहले ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन करने के लिए अप्लाई लिंक निचे दिया गया है।
2. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़लेना चाहिए। निचे लिंक दिया गया है।
3. ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर आपको ऑनलाइन आवेदन के सभी दिशा – निर्देश मिल जाएगा।
4. आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपनी सही मोबाइल/ईमेल आईडी देना होगा। क्यूंकि आगे की जानकारी उम्मीदवार को मोबाइल/ईमेल आईडी के जरिये भेजा जाएगा।
5. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाले।

जरूरी लिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Download / View
अप्लाई लिंक Apply Now
आवेदक लॉगिन करें Log in 
ऑफिसियल वेबसाइट Visit
सरकारी नौकरी के सभी अपडेट के लिए हमसे जुड़े 
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘WhatsApp Group’ Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘Facebook Page’  Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘Telegram Channel’  Join Now

Note: एमपी भू-अभिलेख भर्ती में आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को जॉब नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। जॉब नोटिफिकेशन में इस भर्ती की सभी जानकारी दिया गया हैं। यदि आपको आजका जॉब पोस्ट अच्छा लगा हैं तोह Facebook और WhatsApp पर इसको शेयर जरूर करें। शेयर करने का लिंक निचे दिया गया हैं।

join whatsapp group

Rate this post

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *