12 November 2022 Current Affairs in Hindi

Share This Post

12 November 2022 Current Affairs in Hindi :आज की करंट अफेयर्स , 12 November 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में।

12 नवम्बर महत्वपूर्ण सुर्खियाँ :-

विश्व निमोनिया दिवस : 12 नवंबर 2022

  • हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है । इसका उद्देश्य दुनिया की सबसे बड़ी और घातक बीमारी निमोनिया के बारे में जागरूकता फैलाना है और साथ ही इस दिन को 2030 तक बीमारी से होने वाली मौतों के लिए शून्य मृत्यु के कारण के लिए मनाया जाता है । विश्व निमोनिया दिवस की शुरुआत 2009 में की गई थी ।
  • विश्व निमोनिया दिवस 2022 की थीम -‘निमोनिया सभी को प्रभावित करता है ‘ ।

पीएम मोदी ने नादप्रभु केंपेगौड़ा की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नादप्रभु केंपेगौड़ा की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया । वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के अनुसार किसी शहर के संस्थापक की यह पहली और सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा है । इसे समृद्धि की मूर्ति कहा जाता है और बेंगलुरु के विकास की दिशा में शहर के संस्थापक केंपेगौड़ा के योगदान को याद रखने के लिए बनाया गया है ।
  • नादप्रभु हिरिया केंपेगौड़ा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का संस्थापक माना जाता है । केंपेगौड़ा विजयनगर साम्राज्य के अधीन एक सरदार थे और उन्हें 1537 में इस क्षेत्र को मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है ।

लवलीना बोरगोहेन ने एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

  • भारत की स्टार खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है । जॉर्डन के अम्मान में खेले गए फाइनल मुकाबले में 75 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।
  • लवलीना बोरगोहेन ने खिताबी मुकाबले में उज्बेकिस्तान की रूजमेतोवा सोखीबा को 5-0 से हराया ।

सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को रिहा किया

  • सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही है 6 दोषियों को रिहा कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने एजी पेरारिवलन को रिहा करने के अपने फैसले को शेष अजीवन दोषियों को लागू किया । इस आदेश से सुप्रीम कोर्ट ने एस नलिनी , जयकुमार , आरपी रविचंद्रन , रॉबर्ट पियास , सुथेंद्रराजा और श्रीहरन को रिहा कर दिया ।
  • संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को एजी पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था , जिसने 30 साल से अधिक जेल में सजा पूरी कर ली थी ।
  • 21 मई 1991 की रात राजीव गांधी के तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा के दौरान हत्या कर दी गई थी । इसके लिए धानु नाम की एक महिला आत्मघाती हमलावर का इस्तेमाल किया गया था ।

टीवी एक्टर सिद्धार्थ वीर सूर्यवंशी का निधन

  • एक्टर सिद्धार्थ वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है । उनका निधन वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ है । वे 46 साल के थे ।
  • सिद्धार्थ कई टेलीविजन शो जैसे सूफियाना इश्क मेरा , ज़िद्दी दिल माने ना , वारिस, कसौटी जिंदगी की आदि कई शो में नजर आ चुके थे ।

ये भी पढ़ें – 11 November 2022 Current Affairs in Hindi

12 November 2022 Current Affairs in Hindi question – answer

इस पोस्ट में “12 November 2022 Current affairs in Hindi | 12 नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स” केडेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

Q. NITI आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने अटल न्यू इंडिया चैलेंज के दूसरे संस्करण के तहत महिला केंद्रित चुनौतियों का शुभारंभ किया। अटल इनोवेशन मिशन को किस वर्ष में लॉन्च किया गया था?

a) 2016 

b) 2017 

c) 2018 

d) 2019 

Ans :- 2016

Explanation:-

  • NITI आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने 9 नवंबर 2022 को अटल न्यू इंडिया चैलेंज के दूसरे संस्करण के तहत महिला केंद्रित चुनौतियों का शुभारंभ किया।
  • ये चुनौतियाँ जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं के सामने आने वाली प्रमुख समस्याओं का समाधान करती हैं।
  • अटल न्यू इंडिया चैलेंज का उद्देश्य प्रौद्योगिकी आधारित नवाचारों का समर्थन करना है जो राष्ट्रीय महत्व की क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान करते हैं ।
  • अटल इनोवेशन मिशन लॉन्च – 2016
  • NITI आयोग के CEO – परमेश्वरन अय्यर।

Q. हाल ही में किसे भारत के विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

a) यू यू ललित

b) ऋतुराज अवस्थी 

c) डॉ. गिरजा व्यास 

d) डॉ.पूर्णिमा अडवाणी 

Ans :- ऋतुराज अवस्थी

Explanation:-

  • केंद्र सरकार ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी को भारत के विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
  • आयोग को 22वें विधि आयोग के रूप में चार साल के अंतराल के बाद बहाल किया गया है।
  • ऋतुराज अवस्थी ने अक्टूबर 2021 से जुलाई 2022 के दौरान कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया।
  • वह उस पीठ का हिस्सा थे जिसने कर्नाटक में हिजाब पर प्रतिबंध को बरकरार रखा था। 

Q. हाल ही में अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद हासिल करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी राजनेता कौन बन गई है?

a) कमला हेरिस

b) अरुणा मिलर 

c) मनिका खत्री 

d) रीथ छिल्लर

Ans :- अरुणा मिलर 

Explanation:-

  • अरुणा मिलर ने 8 नवंबर 2022 को अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद हासिल करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी राजनेता बनकर इतिहास रच दिया।
  • अरुणा मिलर इतने महत्वपूर्ण पद पर सेवा देने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला भी होंगी।
  • अरुणा मिलर इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट प्रोजेक्ट की पूर्व कार्यकारी निदेशक हैं।
  • गवर्नर के बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर राज्य का सर्वोच्च अधिकारी है।

Q. हाल ही में भारत के G-20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किसने किया? 

a) नरेंद्र मोदी 

b) अमित शाह 

c) पीयूष गोयल 

d) राजनाथ सिंह 

Ans :- नरेंद्र मोदी 

Explanation:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2022 को भारत के G-20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया।
  • लोगो, थीम और वेबसाइट भारत के संदेश और दुनिया के लिए व्यापक प्राथमिकताओं को दर्शाएगी।
  • भारत 1 दिसंबर 2022 से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।
  • G-20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85% और वैश्विक व्यापार का 75% से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है।

Q. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी नवंबर 2022 में ITTF टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग के शीर्ष पांच में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी बन गई है?

a) सानिल शेट्टी और रीथ टेनिसन 

b) मनिका बत्रा और ज्ञानशेखरन साथियान 

c) सानिल शेट्टी और मनिका बत्रा 

d) ज्ञानशेखरन साथियान और रीथ टेनिसन 

Ans :- मनिका बत्रा और ज्ञानशेखरन साथियान 

Explanation:-

  • टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और ज्ञानशेखरन साथियान ने 8 नवंबर, 2022 को ITTF टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग के शीर्ष पांच में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी बनकर इतिहास रच दिया।
  • यह जोड़ी स्लोवेनिया के नोवा गोरिका में WTT कंटेंडर इवेंट के फाइनल में पहुंचने के बाद रैंकिंग में ऊपर आ गई, जहां वे फाइनल में दक्षिण कोरिया के लिम जोंगहून और शिन यूबिन से 3-0 से हार गए।

Q. हाल ही में कौन सा देश भारत के पेट्रोल और डीजल जैसे पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात के लिए शीर्ष गंतव्य के रूप में उभरा है?

a) इरान 

b) रूस 

c) नीदरलैंड 

d) इराक

Ans :- नीदरलैंड

Explanation:-

  • नीदरलैंड भारत के पेट्रोल और डीजल जैसे पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात के लिए शीर्ष गंतव्य के रूप में उभरा है।
  • यह बदलाव यूक्रेन युद्ध के बाद हुआ, क्योकिं भारत प्रतिबंधों के बावजूद भी रूस से रियायती दर पर कच्चे तेल की खरीद कर रहा है।
  • निर्यात में इस उछाल के परिणामस्वरूप नीदरलैंड भारत के कुल निर्यात के लिए चीन के स्थान पर तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है।

Q. शिवनारायण चंद्रपॉल को ICC हॉल ऑफ फेम के महान क्रिकेटरों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया है। शिवनारायण चंद्रपॉल का संबंध किस देश से है?

a) भारत 

b) दक्षिण अफ्रीका 

c) श्रीलंका 

d) वेस्ट इंडीज

Ans :- वेस्ट इंडीज

Explanation:-

  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की प्रतिष्ठित सूची में नवीनतम दिग्गजों को शामिल करने की घोषणा की है।
  • ICC हॉल ऑफ फेम – शिवनारायण चंद्रपॉल – वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध शख्सियतों में से एक हैं।
  • ICC हॉल ऑफ फेम – अब्दुल कादिर – पाकिस्तानी खिलाड़ी, कादिर का 2019 में 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

Q. निम्नलिखित में से किस दिन को शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है?

a) 10 नवंबर 

b) 11 नवंबर

c) 12 नवंबर

d) 13 नवंबर

Ans :- 10 नवंबर 

Explanation:-

  • हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व और प्रासंगिकता को बढ़ाने के लिए हर साल 10 नवंबर को शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस मनाया जाता है।
  • इस दिन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिक विज्ञान के विकास के बारे में अद्यतन रहें।
  • यह UNESCO द्वारा 2001 में स्थापित किया गया था और पहली बार 2002 में मनाया गया था।
  • वर्ष 2022 की थीम – बेसिक साइंसेज फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट।

Q. हाल ही में किस दिन को केंद्र सरकार ने विदेश व्यापार नीति के तहत निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं के लिए भारतीय मुद्रा में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार निपटान की अनुमति दी?

a) 7 नवंबर

b) 8 नवंबर

c) 9 नवंबर

d) 10 नवंबर

Ans :- 9 नवंबर

Explanation:-

  • 9 नवंबर 2022 को केंद्र सरकार ने विदेश व्यापार नीति के तहत निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं के लिए भारतीय मुद्रा में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार निपटान की अनुमति दी।
  • भारतीय रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार लेनदेन को सुविधाजनक बनाने और आसान बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
  • इसके लिए भारत में बैंक साझेदार व्यापारिक देश के संपर्की बैंक के विशेष रुपया वोस्त्रो खाते खोल सकते हैं।

Q. प्रतिवर्ष नवंबर के दूसरे गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व उपयोगिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व उपयोगिता दिवस 2022 का विषय क्या है?

a) ऑनलाइन दुनिया 

b) असमानता को समाप्त 

c) सतत ग्राहक 

d) अवर हेल्थ 

Ans :- अवर हेल्थ

Explanation:-

  • हर साल नवंबर के दूसरे गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व उपयोगिता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • 2022 में, यह 10 नवंबर को मनाया जा रहा है।
  • इसका उद्देश्य – विभिन्न समुदायों को एक साथ लाना जो इस दुनिया को रहने के लिए एक आसान जगह बनाने में काम कर सकें।
  • इसे मेक थिंग्स ईज़ीयर डे के नाम से भी जाना जाता है।
  • इसकी स्थापना 2005 में यूजेबिलिटी प्रोफेशनल्स एसोसिएशन द्वारा की गई थी।
  • वर्ष 2022 की थीम – ”अवर हेल्थ”।

आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।

आपको 12 November 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं |

Rate this post

Share This Post
, , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *