6 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Table of Contents

Share This Post

आज आपके लिए 6 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi लेकर आए है | इसमें आपको महत्वपूर्ण दिवस , राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाएं , राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे , नियुक्तियां आदि से संबंधित प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे, जिससे आप आपनी परीक्षा की तयारी को और बेहतर बना सकते है |

Q. 1 राजस्थान पर्यटन विभाग एवं यूनेस्को के संयुक्त तत्वाधान में कालबेलिया संगीत और नृत्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कब किया जा रहा है ?

answer – 5 से 6 नवम्बर 2022

  • Explain : राजस्थान पर्यटन विभाग एवं यूनेस्को के संयुक्त तत्वाधान में कालबेलिया संगीत और नृत्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 5 से 6 नवम्बर 2022 को होगा | यह आयोजन अमृत सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के लिए , राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा यूनेस्को के सहयोग से आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों का भाग है |

Q . 2 साऊथ एशिया का सबसे बड़ा पब्लिशिंग कानक्लेव , जयपुर बुकमार्क के कौनसे संस्करण का आयोजन 19 – 23 जनवरी 2023 को किया जाएगा ?

answer – 9 वें

  • Explain : साऊथ एशिया का सबसे बड़ा पब्लिशिंग कानक्लेव , जयपुर बुकमार्क के 9 वें संस्करण का आयोजन 19 – 23 जनवरी 2023 को जयपुर में किया जाएगा | पब्लिशिंग के सबसे बड़े कानक्लेव का 9 वां संसकरण अनुवाद की कला और बिजनेस पर आधारित होगा |

Q . 3 राजस्थान बाल साहित्य अकादमी द्वारा बाल दिवस पर राज्य के कितने बाल कवियों को सम्मानित किया जाएगा ?

answer – 14

  • Explain : राजस्थान बाल साहित्य अकादमी द्वारा बाल दिवस पर राज्य के 14 बाल कवियों को सम्मानित किया जाएगा| बीते साल बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाअधिकारिता विभाग की और से बाल अधिकार सप्ताह की शुरुआत की थी | अकादमी सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया की प्रदेश भर में बाल सप्ताह के अंतर्गत विद्यालयों में व्यापक स्तर पर पर्तियोगिताएं आयोजित की जाएगी |

Q .4 हाल ही में राजस्थान कांट्रेकचुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रुल – 2022 लागु करने के प्रस्ताव को मंजूरी किसके द्वारा प्रदान की गई है ?

answer : अशोक गहलोत

  • Explain : मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान कांट्रेकचुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रुल – 2022 लागु करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है | इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद प्रदेश के 1 लाख 10 हजार से अधिक संविदाकर्मियों को नियमों के दायरे में लाकर लाभान्वित किया जाएगा |

Q . 5 हथकढ़ शराब से जुड़े परिवारों के लिए नवजीवन योजना के तहत किस जिले से महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण शुरू किया गया है ?

answer : अलवर

  • Explain : अलवर जिले में नवजीवन योजना के तहत हथकढ़ शराब से जुड़े परिवारों के लिए कौशल प्रशिक्षण का प्रथम बैच शुरू किया गया है | सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टिकाराम जुली ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया |

Q . 6 न्यूजीलेंड में आगामी T20 1 श्रंखला के लिए भारतीय टीम का कप्तान किसे बनाया गया है ?

answer : हार्दिक पांड्या

  • Explain : न्यूजीलेंड में आगामी T20 1 श्रंखला के लिए भारतीय टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है | BCCI ने सभी प्रारूपों में 4 आगामी असाइन्मेंट के लिए 3 अलग अलग नेताओं की घोषणा की | यह श्रीन्खला 18 नवम्बर 2022 को वेलिंगटन , न्यूजीलेंड में शुरू होगी |

Q . 7 इलेक्ट्रोनिक्स और कम्प्यूटर प्रमोशन कौंशिल और किस संसथान के द्वारा राजस्थान स्टेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया ?

answer : सोफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क्स ऑफ इंडिया

  • Explain : राजस्थान सुचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग की और से इलेक्ट्रोनिक्स और कम्प्यूटर प्रमोशन कौंशिल और सोफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क्स ऑफ इंडिया द्वारा स्टेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया |

Q .8 हाल ही में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रदर्शन श्रेणी सूचकांक 2020 – 21 में किस राज्य ने लेवल -2 की सर्वाश्रेस्ट रेटिंग हासिल की है ?

answer : राजस्थान

  • Explain : में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रदर्शन श्रेणी सूचकांक 2020 – 21 में राजस्थान सहित 6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश ने लेवल 2 की सर्वश्रेष्ट रेटिंग हासिल की | इसमें केरल , पंजाब , चंडीगढ़ , महारास्ट्र , गुजरात , राजस्थान और आंध्रप्रदेश शामिल है |

उम्मीद करते हें आज की इस 6 November 2022 Rajasthan Current Affairs in H indi पोस्ट में शामिल प्रश्न  आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ  प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे |आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं |

Rate this post

Share This Post
, , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *