7 November 2022 Current Affairs in Hindi 

Share This Post

7 November 2022 Current Affairs in Hindi में सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हो ।

(1) हाल ही में विश्व सुनामी दिवस कब मनाया गया है ?

Ans : 5 नवंबर

(2) हाल ही में फ्रांसिस सरकार ने शेवेलियर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है ?

Ans : अरुणा साईराम

(3) मंगोलिया में ग्रीनफील्ड तेल रिफाइनरी परियोजना का ठेका किसे मिला है ?

Ans : मेघा इंजिनयरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

(4) हाल ही में किस देश ने सबसे लंबी यात्री ट्रेन चलाने का रिकॉर्ड बनाया है ?

Ans : स्विट्ज़रलैंड

(5) निवा बूपा ने बैंक इन्सुरेंस के लिए किस बैंक के साथ भागीदारी की है ?

Ans : IDFC फर्स्ट बैंक

(6) केंद्र ने उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए किस समिति की स्थापना की है ?

Ans : राधा कृष्णन

(7) हाल ही में फिक्की के नए अध्यक्ष कौन चुने गए है ?

Ans : सुभरकान्त पांडा

(8) सबसे सस्ते विनिर्माण लागत वाले देशों की सूची में पहला स्थान किसका है ?

Ans : भारत

(9) मुख्यमंत्री लखपति दीदी मेले का शुभारंभ किसने किया है ?

Ans : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

(10) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ई – उपहार पोर्टल लॉन्च किया है ?

Ans : हरियाणा सरकार

जैसा कि आप सब जानते है करंट अफेयर्स सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना करंट अफेयर्स के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।

रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।

Rate this post

Share This Post
, , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *