8 November 2022 Current Affairs in Hindi

Share This Post

8 November 2022 Current Affairs in Hindi :आज की करंट अफेयर्स , 8 November 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में ।

8 नवम्बर महत्वपूर्ण सुर्खियाँ :-

विश्व रेडियोग्राफी दिवस : 8 नवंबर 2022

  • हर साल 8 नवंबर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया जाता है ।
  • यह दिन 1895 में विल्हेम रोएंटजेन द्वारा एक्स-रे की खोज की वर्षगांठ का प्रतीक है ।
  • पहला विश्व रेडियोग्राफी दिवस वर्ष 2012 में मनाया गया था ।
  • इस दिवस का उद्देश्य रेडियोग्राफिक इमेजिंग और थेरेपी के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है , जो कि मौजूद चिकित्सा पद्धति में रोगियों के निदान व उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने विराट कोहली

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की घोषणा कर दी है ।
  • पुरुषों में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को और महिलाओं में पाकिस्तान की दिग्गज ऑलराउंडर निदा डार को यह अवार्ड दिया गया है ।
  • विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज और टी-20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के लिए अवार्ड दिया गया ।
  • वहीं निदा डार को महिला एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है ।

सुप्रीम कोर्ट ने EWS कोटे पर लगाई मुहर

  • सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण के प्रावधान को बरकरार रखा है । 5 जजों की बेंच में तीन जजों ने EWS के समर्थन में फैसला सुनाया ।
  • सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरियों में EWS के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान करने वाले 103 वें संविधान संशोधन को सही माना ।

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फ्रांस ‘कंट्री इन फोकस’ देश होगा

  • भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( IFFI) के 53वें संस्करण में फ्रांस ‘कंट्री इन फोकस’ देश होगा ।
  • फ्रेंच सिनेमा की विविधता और क्षमता का प्रतिनिधित्व करने के लिए फ्रांस से 8 समकालीन फिल्मों का संकलन चुना गया है ।
  • भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 53वां संस्करण 21 से 28 नवंबर 2022 तक गोवा के आईनॉक्स में शुरू होगा ।
  • इस फिल्म महोत्सव में बिहार पहली बार अपना मंडप ( पवेलियन) लगाएगा ।

गुरु नानक देव की 553वीं जयंती

  • प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है ।
  • इस साल 8 नवंबर को गुरु नानक देव की जयंती मनाई जा रही है । इस बार गुरु नानक देव की 553वीं जयंती है ।
  • गुरु नानक देव की जयंती को गुरू पूर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है ।
  • सिखों के पहले गुरु नानक जी का जन्म 1469 में पंजाब प्रांत के तलवंडी में हुआ था ।
  • यह स्थान पाकिस्तान में है । इस स्थान को नानकाना साहिब के नाम से जाना जाता है । सिख धर्म के लोगों के लिए यह बहुत ही पवित्र स्थल है ।
  • गुरु नानक जी की माता का नाम तृप्ता और पिता का नाम कल्याणचंद था ।

8 November 2022 Current Affairs in Hindi question – answer

इस पोस्ट में “08 November 2022 Current affairs in Hindi | 08 नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स” केडेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

Q. हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग के लिए किस देश के दो दिवसीय दौरे पर है? 

a) अमेरिका

b) जापान 

c) चीन 

d) रूस

Ans :- रूस

Explanation:-

  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 7 नवंबर 2022 से रूस की दो दिवसीय यात्रा पर है।
  • डॉ. एस. जयशंकर अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे।
  • डॉ. एस. जयशंकर रूस के उप प्रधानमंत्री और व्यापार तथा उद्योग मंत्री डेनिस मंटुरोव के अलावा व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग के अपने समकक्ष से भी मुलाकात करेंगे।

Q. केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों के मूल्यांकन और मान्यता को मजबूत करने के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष कौन हैं?

a) डॉ. के. राधाकृष्णन 

b) प्रो. शांतनु चौधरी 

c) राजेंद्र प्रसाद सिंह 

d) डॉ. आर. चिदंबरम 

Ans :- डॉ. के. राधाकृष्णन

Explanation:-

  • केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों के मूल्यांकन और मान्यता को मजबूत करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
  • समिति राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में परिकल्पित राष्ट्रीय प्रत्यायन परिषद् के लिए एक रोडमैप भी तैयार करेगी।
  • इसकी अध्यक्षता IIT कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन करेंगे।
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री : धर्मेंद्र प्रधान

Q. हाल ही में फ्रांस सरकार के सर्वोच्च सम्मान, ‘शेवेलियर डी ल‘ ऑड्रे डेस आर्ट्स एट डेस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

a) इला अरूण

b) अरुणा साईराम 

c) शशि थरूर 

d) हिमेश रेश्मियां

Ans :- अरुणा साईराम

Explanation:-

  • कर्नाटक गायिका, संगीतकार, सहयोगी, मानवतावादी और वक्ता, अरुणा साईराम को फ्रांस सरकार के सर्वोच्च सम्मान, ‘शेवेलियर डी ल‘ ऑड्रे डेस आर्ट्स एट डेस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • अरुणा साईराम केंद्र सरकार द्वारा पद्म श्री और संगीत अकादमी द्वारा संगीत कलानिधि सहित कई पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता हैं।
  • उन्हें संगीत नाटक अकादमी की उपाध्यक्ष के रूप में भी चुना गया था।

Q. भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का 5 नवंबर, 2022 को निधन हो गया। वह किस राज्य से संबंधित थे?

a) उत्तराखंड

b) हिमाचल प्रदेश 

c) सिक्किम 

d) राजस्थान

Ans :- हिमाचल प्रदेश 

Explanation:-

  • भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन 5 नवंबर, 2022 को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उनके आवास पर हुआ।
  • वह 106 वर्ष के थे।
  • 1952 के आम चुनाव में प्रथम मतदाता माने जाने वाले, श्याम सरन नेगी का जन्म 1 जुलाई, 1917 को हुआ था और आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, एक स्कूली शिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।
  • भारत के चुनाव आयुक्त – राजीव कुमार

Q. हाल ही में 5 साल की अवधि के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) अनंत अंबानी

b) के. वी. कामथ 

c) आकाश अंबानी 

d) अनिल अंबानी

Ans :- के. वी. कामथ 

Explanation:-

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने के. वी कामथ को 5 साल की अवधि के लिए कंपनी का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया।
  • के. वी कामथ को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के लिए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया है।
  • रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कर दिया जाएगा।
  • के. वी कामथ वर्तमान में नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट के अध्यक्ष हैं।

Q. हाल ही में भारतीय सेना ने कितनी मेक ।। परियोजनाओं के प्रोजेक्ट सेंक्शन ऑर्डर्स को मंजूरी दी है?

a) 5 मेक ।।

b) 6 मेक ।।

c) 7 मेक ।।

d) 8 मेक ।।

Ans :- 5 मेक ।।

Explanation:-

  • भारतीय सेना ने पांच मेक ।। परियोजनाओं के प्रोजेक्ट सेंक्शन ऑर्डर्स को मंजूरी दी।
  • मेक ।। परियोजनाएं, मूल रूप से उद्योग द्वारा वित्त पोषित परियोजनाएं हैं जिनके प्रोटोटाइप के विकास के लिए भारतीय विक्रेता डिजाइन बनाते हैं उनका विकास करते हैं और नवप्रवर्तक समाधान देते हैं।
  • सफल प्रोटोटाइप बनाने के बाद ऑर्डर दिया जाता है।

Q. हाल ही में किस राज्य ने भारत की पहली महिला मुस्लिम शिक्षिका फातिमा शेख पर एक पाठ की शुरुआत की है?

a) हिमाचल प्रदेश

b) मध्य प्रदेश

c) आंध्र प्रदेश 

d) उत्तर प्रदेश

Ans :- आंध्र प्रदेश 

Explanation:-

  • आंध्र प्रदेश सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में भारत की पहली मुस्लिम शिक्षिका फातिमा शेख के योगदान पर एक पाठ शामिल किया है।
  • फातिमा शेख को फुले दंपति को बॉम्बे प्रेसीडेंसी यानी पूना में अपने घर में लड़कियों का पहला स्कूल शुरू करने की अनुमति देने हेतु श्रेय दिया जाता है।
  • फातिमा शेख उन सभी पांच स्कूलों में पढ़ाती थीं, जो फुले द्वारा चलाए जाते थे।
  • इसके अलावा, उन्होंने 1851 में मुंबई में दो स्कूलों की स्थापना भी की।

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘सीएम डैशबोर्ड‘ पोर्टल लॉन्च किया जिसमें सभी विभागों का रीयल-टाइम डेटा और प्रमुख योजनाओं पर लिए गए निर्णय होंगे?

a) हरियाणा 

b) पंजाब

c) राजस्थान

d) गुजरात

Ans :- हरियाणा

Explanation:-

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘सीएम डैशबोर्ड‘ पोर्टल लॉन्च किया जिसमें सभी विभागों का रीयल टाइम डेटा और प्रमुख योजनाओं पर लिए गए निर्णयों का विवरण होगा।
  • ‘सीएम डैशबोर्ड‘ पोर्टल ब्लॉक, जिला और पंचायत स्तर पर हर विभाग की लाइव मॉनिटरिंग करेगा।
  • पोर्टल पर प्रशासनिक विंग द्वारा प्रमुख योजनाओं पर लिए गए सभी निर्णयों की जानकारी होगी।

Q. आनुवंशिक रूप से संशोधित पौधों और खाद्य उत्पादों के भारत के शीर्ष नियामक किस समिति ने धरा सरसों हाइब्रिड-11 के पर्यावरण रिलीज को मंजूरी दे दी है?

a) IT इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति

b) MBM इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति

c) जेनेटिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति 

d) इलाहाबाद इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति

Ans :- जेनेटिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति

Explanation:-

  • आनुवंशिक रूप से संशोधित पौधों और खाद्य उत्पादों के भारत के शीर्ष नियामक जेनेटिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति ने धरा सरसों हाइब्रिड-11 के पर्यावरण रिलीज को मंजूरी दे दी है।
  • ICAR का सुझाव है कि धरा सरसों हाइब्रिड-11 में अपने मूल वरुण की तुलना में 28% अधिक उपज है और जोनल चेक, या स्थानीय किस्मों की तुलना में 37% बेहतर है, जिन्हें विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों में सबसे अच्छा माना जाता है।

Q. हाल ही में ओडिशा में किस स्थान पर ‘बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट‘ का उद्घाटन किया गया?

a) संबलपुर 

b) चांदीपुर 

c) राउरकेला 

d) ढेंकनाल 

Ans :- ढेंकनाल

Explanation:-

  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के ढेंकनाल में ‘बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट‘ का उद्घाटन किया।
  • एमे ओडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट राज्य के ढेंकनाल, अंगुल और तालचेर में 3 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
  • यह देश के सबसे युवा स्वतंत्रता सेनानी शहीद बाजी राउत (12 वर्ष) के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है।

आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।

आपको 8 November 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं 

Rate this post

Share This Post
, , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *