9 November 2022 Current Affairs in Hindi 

Share This Post

9 November 2022 Current Affairs in Hindi :आज की करंट अफेयर्स , 9 November 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में ।

9 नवम्बर महत्वपूर्ण सुर्खियाँ :-

न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी को बनाया विधि आयोग का अध्यक्ष

  • केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हो चुके न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी को भारत के विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है । वहीं न्यायमूर्ति केटी शंकरन, प्रोफेसर आनंद पालीवाल , प्रोफेसर डीपी वर्मा , प्रोफेसर राका आर्य और एम करुणानिधि को आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है ।

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए तीन दिग्गज

  • आईसीसी ने क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में तीन और दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है । वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल , पाकिस्तान के अब्दुल कादिर और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को यह सम्मान दिया गया है ।
  • आईसीसी ने बताया कि शिवनारायण चंद्रपाल यह सम्मान हासिल करने वाले 107वें, चार्लोट एडवर्ड्स 108वीं और अब्दुल कादिर 109वें खिलाड़ी है ।

पीएम मोदी ने भारतीय जी20 का लोगो और वेबसाइट को लॉन्च किया

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत के जी20 प्रेसीडेंसी के लोगो और वेबसाइट का अनावरण किया । जी20 के लोगो ( Logo) में कमल के फूल पर पृथ्वी है । लोगो में कमल के फूल में 7 पत्तियां है जो 7 महाद्वीप को दर्शाती है ।
  • भारत 1 दिसंबर से इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा । जी20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है । इसमें अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस , जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान , कोरिया गणराज्य , मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल है ।

फोर्ब्स की 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में 3 भारतीय शामिल

  • फोर्ब्स के नवंबर अंक में प्रकाशित 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में तीन भारतीयों को शामिल किया गया है । इस सूची में महिलाओं को शामिल किया गया जिन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई अनिश्चियता के बीच अपने कारोबार को बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की ।
  • इस सूची में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन सोमा मंडल , एमक्योर फार्मा की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर और होनासा कंज्यूमर की सह संस्थापक तथा मुख्य नवाचार अधिकारी गजल अलघ के नाम शामिल है ।

जापान में शुरू हुआ मालाबार एक्सरसाइज 2022

  • 8 नवंबर से जापान में मालाबार एक्सरसाइज 2022 ( Malabar Exercise) का आगाज होने जा रहा है । इसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं शामिल है । मालाबार एक्सरसाइज 8 नवंबर से 18 नवंबर तक योकोसुका बंदरगाह जापान में आयोजित किया जाएगा ।
  • मालाबार एक्सरसाइज को 30 साल पूरे हो चुके हैं । 1992 में भारत और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच शुरू हुए इस एक्सरसाइज में बाद में जापान और साल 2020 से ऑस्ट्रेलिया की नौसेना भी शामिल हो गई है ।
  • इस साल मालाबार एक्सरसाइज में भारत की तरफ से आईएनएसस शिवालिक और आईएनएस कार्मोता युद्धपोतों के अलावा P-8I टोही विमान भी हिस्सा ले रहा है ।

9 November 2022 Current Affairs in Hindi question – answer

इस पोस्ट में “9 November 2022 Current affairs in Hindi | 9 नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स” केडेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

Q. हाल ही में कौन सा क्रिकेटर एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 T-20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बन गया है?

a) हार्दिक पांड्या

b) विराट कोहली

c) सूर्य कुमार यादव 

d) रोहित शर्मा

Ans :- सूर्य कुमार यादव 

Explanation:-

  • सूर्य कुमार यादव 6 नवंबर 2022 को एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 T-20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गया है।
  • सूर्य कुमार यादव ने मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के अंतिम सुपर 12 चरण मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
  • उन्होंने 25 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।
  • इस साल 28 पारियों में सूर्यकुमार ने 44.60 की औसत से 1,026 रन बनाए हैं।

Q. हाल ही में भारतीय सेना के भविष्य की तैयारी के लिए किस शहर में सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया है?

a) नई दिल्ली 

b) भोपाल 

c) हैदराबाद 

d) जयपुर 

Ans :- नई दिल्ली

Explanation:-

  • भारतीय सेना के भविष्य की तैयारी के लिए 7 नवंबर 2022 से नई दिल्ली में सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया।
  • यह एक शीर्ष स्तरीय द्विवार्षिक कार्यक्रम है, जो भारतीय सेना के लिए महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने के लिए हर साल अप्रैल और अक्टूबर में आयोजित किया जाता है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 नवंबर को सेना कमांडरों को संबोधित करने और उनके साथ बातचीत करने वाले हैं।

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ‘ग्रामीण विकास के लिए पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों के लिए कार्रवाई की कार्य सूची‘ पुस्तिका का अनावरण किया है? 

a) पीयूष गोयल

b) धर्मेंद प्रधान 

c) सुरेश प्रभु 

d) गिरिराज सिंह

Ans :- गिरिराज सिंह

Explanation:-

  • केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, गिरिराज सिंह ने ‘ग्रामीण विकास के लिए पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों के लिए कार्रवाई की कार्य सूची‘ पुस्तिका का अनावरण किया।
  • इस पुस्तिका के माध्यम से सभी योजनाओं जैसे MGNREGA, दीन दयाल अंत्योदय योजना आदि की जानकारी आम जनता को उपलब्ध होगी।

Q. हाल ही में निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है?

a) यूक्रेन 

b) रूस

c) इराक 

d) सऊदी अरब 

Ans :- रूस

Explanation:-

  • अक्टूबर 2022 में रूस पारंपरिक विक्रेताओं सऊदी अरब और इराक को पछाड़कर भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है।
  • रूस, जो 31 मार्च, 2022 तक भारत द्वारा आयात किए गए सभी तेल का सिर्फ 0.2% था, ने अक्टूबर में भारत को कच्चे तेल की 9,35,556 बैरल प्रति दिन की आपूर्ति की – जो अब तक का सबसे अधिक है।
  • यह अब भारत के कुल कच्चे तेल के आयात का 22% है, जो इराक के 20.5% और सऊदी अरब के 16% से अधिक है।

Q. हाल ही में यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा लॉन्च किए गए चैटबॉट का नाम क्या है?

a) आधार धर्म

b) आधार मित्र 

c) आधार कर्म 

d) आधार सेवा

Ans :- आधार मित्र 

Explanation:-

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए नया AI/ML आधारित चैटबॉट, ‘आधार मित्र‘ लॉन्च किया।
  • इसमें आधार नामांकन की जांच/अपडेट स्थिति और नामांकन केंद्र स्थान की जानकारी जैसी उन्नत सुविधाएं हैं।
  • इसके साथ ही, UIDAI को अक्टूबर 2022 के लिए सार्वजनिक शिकायतों के समाधान के लिए सभी सरकारी विभागों में फिर से शीर्ष पर रखा गया है।

Q. हाल ही में भारतीय वायु सेना और रॉयल सिंगापुर वायु सेना के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण का 11वां संस्करण किस राज्य में शुरू हुआ है?

a) नागालैंड

b) सिक्किम 

c) पश्चिम बंगाल 

d) असम

Ans :- पश्चिम बंगाल 

Explanation:-

  • भारतीय वायु सेना और रॉयल सिंगापुर वायु सेना के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण का 11वां संस्करण कलाईकुंडा, पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ।
  • दोनों वायु सेनाओं ने दो साल के अंतराल के बाद इस प्रशिक्षण को फिर से शुरू किया है।
  • संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण का यह संस्करण छह सप्ताह की अवधि में आयोजित किया जाएगा।
  • वायु सेना प्रमुख – विवेक राम चौधरी

Q. हाल ही में मिस्र में होने वाले UNFCCC (COP-27) के दलों के सम्मेलन के 27वें सत्र में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन कर रहा है?

a) भूपेंद्र यादव 

b) डॉ. वीरेंद्र कुमार 

c) रामचंद्र प्रसाद 

d) मनसुख मंडाविया 

Ans :- भूपेंद्र यादव

Explanation:-

  • केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव UNFCCC (COP-27) के दलों के सम्मेलन के 27वें सत्र में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे है।
  • यह सम्मेलन 6 से 18 नवंबर 2022 तक मिस्र के शर्म अल शेख में आयोजित हो रहा है।
  • COP-27 में, पेरिस समझौते और सम्मेलन के तहत सहमति अनुसार दुनिया के सामूहिक जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए देश एक के साथ आएंगे।

Q. हाल ही में फोर्ब्स की विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता रैंकिंग 2022 के अनुसार, कौन सी कंपनी भारत की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में उभरी है?

a) महेन्द्रा फाइनेंस

b) अडानी समूह 

c) टाटा समूह 

d) रिलायंस इंडस्ट्रीज 

Ans :- रिलायंस इंडस्ट्रीज

Explanation:-

  • फोर्ब्स की विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता रैंकिंग 2022 के अनुसार, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज काम करने के लिहाज से भारत की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता और दुनिया की 20वीं सबसे अच्छी फर्म के रूप में उभरी है।
  • 2,30,000 कर्मचारियों के साथ, रिलायंस शीर्ष 100 में एकमात्र भारतीय कंपनी है।
  • वैश्विक रैंकिंग में दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स शीर्ष पर हैं, इसके बाद US ‘माइक्रोसॉफ्ट, IBM, अल्फाबेट और ऐप्पल हैं।

Q. 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2022 में मुख्य अतिथि कौन होंगे?

a) ज़ानेटा मस्कारेनहास 

b) मोहम्मद इरफ़ान अली 

c) ऋषि सुनक 

d) कमला हैरिस 

Ans :- मोहम्मद इरफ़ान अली

Explanation:-

  • गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।
  • यह मध्य प्रदेश के इंदौर में 8 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
  • ज़ानेटा मस्कारेनहास, ऑस्ट्रेलिया के सांसद, 8 जनवरी 2023 से आयोजित किये जाने वाले यूथ प्रवासी भारतीय दिवस में सम्मानित अतिथि होंगे।
  • 17वें प्रवासी भारतीय दिवस की थीम:– ‘डायस्पोरा – रिलाएबल पार्टनर्स फॉर इंडियाज प्रोग्रेस इन अमृत काल‘।

Q. भारत में प्रतिवर्ष किस दिन राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है?

a) 5 नवंबर

b) 6 नवंबर

c) 7 नवंबर 

d) 8 नवंबर

Ans :- 7 नवंबर 

Explanation:-

  • कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत में हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • यह पहली बार 2014 में सरकार द्वारा घोषित किया गया था, 7 नवंबर को नोबेल पुरस्कार विजेता मैरी क्यूरी की जयंती के अवसर के लिए चुना गया था।
  • मैरी क्यूरी के कार्यों से कैंसर के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी का विकास हुआ।
  • भारत में राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत 1975 में हुई थी।

आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।

आपको 9 November 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं 

Rate this post

Share This Post
, , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *