दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण (Delhi State Legal Services Authority) ने नई कुछ पोस्ट में भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया हैं। इस आवेदन के जरिए DSLSA अपनी खली पदों में युवा उम्मीदवारों को नियुक्ति करने जा रहा हैं। ‘दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण’ उच्च न्यायालय दिल्ली (High Court of Delhi) के प्रशासनिक नियंत्रण में आता हैं। DSLSA के इस भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी करके लोगों के साथ नियुक्ति शुरू होने की जानकारी साझा किया गया हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र उम्मीदवारों को डाक से भेजना होगा।
Read Also : [UPPCL] यूपीपीसीएल असिस्टेंट भर्ती आवेदन फॉर्म। ग्रुप सी पदों में सीधी भर्ती
इस भर्ती आवेदन के जरिए दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (DSLSA) के 2 पोस्ट में नियुक्ति लिया जाएगा – (1) Upper Division Clerk, (2) Lower Division Clerk. इन दो पोस्ट को मिलाकर कुल रिक्त पदों की संख्या 27 हैं, जिनमें भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया जारी हैं। SC/ ST श्रेणी के उम्मीदवारों को इस आवेदन प्रक्रिया में कुछ विशेष छूट मिलेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता, वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन के अंतिम तिथि इन सबका जानकारी निचे दिया गया है।
👁️10वीं पास नौकरी | 👁️12वीं पास नौकरी |
DSLSA भर्ती आवेदन फॉर्म 2020 |
|
संगठन/संस्था | DSLSA (Delhi State Legal Services Authority) |
विज्ञापन क्रमांक | 2020/6236 |
कुल पद | 27 |
योग्यता | स्नातक |
वेतन | Rs. 19000-25500/- |
नौकरी का स्थान | दिल्ली |
Daily Jobs Update पाने के लिए डाउनलोड करें – Sarkari Naukri App |
पद अनुसार रिक्तियों का विवरण | |
पदों का नाम | कुल पद |
Upper Division Clerk (UDC) | 01 |
Lower Division Clerk (LDC) | 26 |
शैक्षिक योग्यता क्या होना चाहिए
Upper Division Clerk (UDC):
➠ आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी होना चाहिए
➠ Basic word processing skills and the ability to operate a computer
➠ टाइपिंग करने की गति 30 w.p.m. होना चाहिए
Lower Division Clerk (LDC):
➠ आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी होना चाहिए
➠ Basic word processing skills and the ability to operate computer
➠ टाइपिंग करने की गति 30 w.p.m. होना चाहिए
Read Also : दिल्ली हाई कोर्ट में ‘Group C’ के विभिन्न पदों में भर्ती: 10वीं पास करें आवेदन
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र तिथि 08.01.2021 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन/ परीक्षा शुल्क जमा नहीं करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह फ्री रखा गया हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन शुरू | 24-12-2020 |
आवेदन के अंतिम तिथि | 08-01-2021 |
आवेदन कैसे करें DSLSA भर्ती में
Read Also : यूपी पंचायती राज विभाग में पंचायत सहायक/ कम डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती आवेदन फॉर्म
1. इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन 08-01-2021 के पहले ऑफलाइन भरना होगा।
2. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़लेना चाहिए। निचे लिंक दिया गया है।
3. ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर आपको आवेदन के सभी दिशा – निर्देश मिल जाएगा।
4. आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपनी सही मोबाइल/ईमेल आईडी देना होगा। क्यूंकि आगे की जानकारी उम्मीदवार को मोबाइल/ईमेल आईडी के जरिये भेजा जाएगा।
5. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाले।
Important: एप्लीकेशन फॉर्म उम्मीदवारों को ऑफलाइन ही जमा करना होगा। आवेदन फॉर्म निचे दिए पते पर भेजे-
जरूरी लिंक | |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Download / View |
एप्लीकेशन फॉर्म | Apply Now |
ऑफिसियल वेबसाइट | Visit |
सरकारी नौकरी के सभी अपडेट के लिए हमसे जुड़े | |
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘WhatsApp Group’ | Join Now |
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘Facebook Page’ | Join Now |
Daily Jobs Update पाने के लिए डाउनलोड करें – Sarkari Naukri App |
Note: दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के भर्ती में आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले सभी उम्मीदवारों को एकबार जॉब नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। जॉब नोटिफिकेशन में इस नियुक्ति की सभी जानकारी दिया गया हैं। यदि आपको आज का जॉब पोस्ट अच्छा लगा हैं Facebook और WhatsApp पर इसको शेयर जरूर करें। शेयर करने का लिंक निचे दिया गया हैं।