राजस्थान में प्रथम, राजस्थान में प्रथम PDF, राजस्थान में प्रथम प्रश्नोतरी, राजस्थान में महिला शक्ति
नमस्कार Toppers , “राजस्थान में प्रथम” के बारे में आज हम सारे टॉपिक्स को कवर करने वाले है तो में आशा करती हु की आप बहुत ही ध्यान से इस कंटेंट को पढ़ेंगे।
राजस्थान में प्रथम एवं प्रमुख व्यक्ति
- राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री : हीरा लाल शास्त्री (30 मार्च 1948 से 5 जनवरी 1951 तक)
- राजस्थान में “संयुक्त राजस्थान संघ” के प्रथम मुख्यमंत्री : माणिक्य लाल वर्मा (18 अप्रेल 1948)
- राजस्थान में “मतस्य संघ” के प्रथम मुख्यमंत्री : शोभा राम (17 मार्च 1948)
- राजस्थान में “राजस्थान संघ” के प्रथम मुख्यमंत्री : गोकुल लाल असावा (23 मार्च 1948)
- राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री : टीकाराम पालीवाल (3 मार्च 1952 से 31 अक्टूबर 1952 तक)
- राजस्थान के प्रथम राज्यपाल : श्री गुरुमुख निहाल सिंह (1 नवंबर 1956 से 16 अप्रैल 1962 तक)
- राजस्थान के प्रथम मुख्य न्यायाधीश : कमलकांत वर्मा
- राजस्थान के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष : नरोत्तम लाल जोशी (31 मार्च 1952)
- राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के प्रथम नेता : जसवंत सिंह
- राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक (IGP) : के. बनर्जी
- राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिदेशक (DGP) : रघुनाथ सिंह
- राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री : वसुन्धरा राजे (8 दिसम्बर 2003 से 11 दिसम्बर 2008 तक)
- राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल : प्रतिभा पाटिल (8 नवंबर 2004 से 21 जून 2007 तक)
- राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष : सुमित्रा सिंह
- राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा उपाध्यक्ष : तारा भण्डारी
- राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री : कमला बेनीवाल
- राजस्थान की प्रथम महिला विधायक : यशोदा देवी
- राजस्थान की प्रथम महिला पायलट : नम्रता भट्ट
- राजस्थान की प्रथम लोकसभा सदस्य : महाराणी गायत्री देवी
- राजस्थान की प्रथम राज्य सभा सांसद : श्रीमती शारदा भार्गव
- राजस्थान की प्रथम महिला जिला प्रमुख : श्रीमती नगेन्द्र बाला (क्षेत्र – हाड़ौती)
- राजस्थान की पहली महिला पायलट : नम्रता भट्ट
- राजस्थान की पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर : निवेदिता
- राजस्थान शब्द का पहला प्रयोग : जेम्स टॉड की किताब Annals and Antiquities of Rajasthan में
- राजस्थान की पहली फिल्म (राजस्थानी फिल्म) : निजराणो (1942)
- राजस्थान की प्रथम 4-8 लेन राजमार्ग : NH-8
- राजस्थान में प्रथम सीमेंट उत्पादन संयंत्र : लाखेरी, बूंदी
- राजस्थान में प्रथम पद्म विभूषण पुरुस्कार : घनश्याम दास बिरला
- राजस्थान में प्रथम पद्म भूषण पुरुस्कार : श्री कँवर सेन
- राजस्थान में प्रथम महिला पद्म विभूषण पुरुस्कार : श्रीमती रतन शाश्त्री
- राजस्थान का प्रथम विश्वविद्यालय : राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
- राजस्थान में प्रथम महाविद्यालय : गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर (1836)
- राजस्थान में प्रथम इंजीनियरिंग महाविद्यालय : MBM इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर (1951)
- राजस्थान का प्रथम पूर्ण साक्षर जिला : अजमेर
- राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान : रणथम्भोर
- राजस्थान का प्रथम आकाशवाणी केंद्र : जयपुर
- राजस्थान का प्रथम दूरदर्शन केंद्र : जयपुर
- राजस्थान की प्रथम नगरपालिका : आबू
- राजस्थान का प्रथम स्टॉक एक्सचेंज : जयपुर
- राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति : भिनाय, अजमेर (1905)
- राजस्थान के प्रथम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष : कृष्णकुमार गोयल
- राजस्थान के राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष : एस. के. घोष
- राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक : श्री पी. बनर्जी
- राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिदेशक : श्री रघुनाथ सिंह
- राजस्थान के प्रथम परमवीर चक्र विजेता : हवलदार मेजर पीरु सिंह (1948)
- राजस्थान के प्रथम रैमन मैग्सेस पुरस्कार विजेता : पी .के .सेठी
राजस्थान में प्रथम PDF Download
अगर आप राजस्थान में प्रथम की इस पोस्ट को पीडीऍफ़ से पढ़ना चाहते है तो हमने आपको निचे डाउनलोड करने का लाइन दिया आप उस पर क्लिक करके पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है और अच्छे से पढाई कर सकते है।
Note – राजस्थान में राष्ट्रपति शासन चार बार लागू हुआ 1967, 1977, 1980 और 1992
राजस्थान में महिला शक्ति
- *प्रतिभा पाटील (पहली महिला राज्यपाल और फिर भारत की पहली महिला राष्ट्रपति)
- *वसुंधरा राजे (पहली महिला मुख्यमंत्री)राजस्थान कि प्रथम महिला राज्य मानवाअधिकार अध्यझ – कान्ता भटनागर
- *कमला बेनीवाल (पहली महिला मंत्री और बाद में उप-मुख्यमंत्री/ गुजरात की राज्यपाल | वर्तमान में मिजोरम की राज्यपाल
- * डॉ॰गिरिजा व्यास (राष्ट्रीय महिला आयोग की पहली राजस्थानी अध्यक्ष)
- *सुमित्रा सिंह (प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष)
- *यशोदा देवी (राजस्थान की पहली महिला विधायक)
- *नगेन्द्र बाला(देश की पहली जिला प्रमुख)
- *अरुणा राय (मेग्सेसे पुरस्कार विजेता पहली राजस्थानी महिला) [4]
- *ओत्तिमा बोर्दिया (राजस्थान की पहली महिला जिला कलेक्टर)
- *कुशल सिंह (पहली महिला मुख्य सचिव)
- *कांता खतूरिया (राज्य महिला आयोग की पहली अध्यक्ष)
राजस्थान में प्रथम प्रश्नोतरी
राजस्थान का प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केंद्र कौन है ?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
राजस्थान का प्रथम आकाशवाणी प्रसारण केंद्र कौन है ?
(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) भरतपुर
(D) जयपुर
राजस्थान में प्रथम सर्प उद्यान की स्थापना कहाँ पर हुई ?
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) किशनगढ़
राजस्थान में प्रथम नगरपालिका कहाँ स्थापित हुई ?
(A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
जैविक खेती की नीति को लागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तराखण्ड
(D) पंजाब
राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र स्थान है ?
(A) माउण्ट आबू
(B) गंगानगर
(C) जोघपुर
(D) जैसलमेर
राजस्थान में सर्वाधिक पशु है ?
(A) गायें
(B) ऊंट
(C) बकरियाँ
(D) भेड़ें
राजस्थान में जिस पशुधन का सर्वाधिक प्रतिशत है, वह है ?
(A) बकरियाँ
(B) ऊंट
(C) दुधारू पशु
(D) भेड़ें
राजस्थान भारत में किसका सर्वाधिक उत्पादक है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) मसाले
(C) उन
(D) कपास
राजस्थान में टायर एवं ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखना स्थित है ?
(A) केलवा में
(B) कोटपूतली में
(C) करौली में
(D) कांकरोली में.
अजमेर में रेलवे वर्कशॉप की स्थापना कब हुई ?
(A) 1864 ई.
(B) 1867 ई.
(C) 1874 ई.
(D) 1879 ई.
राजस्थान में सर्वप्रथम डेयरी संयंत्र की स्थापना कहँ हुई ?
(A) जोधपुर में
(B) बीकानेर में
(C) रानीवाड़ में
(D) अजमेर में
राजस्थान का पुराना नाम क्या है?
राजस्थान का पुराना नाम राजपुताना था।
राजस्थान का सामान्य ज्ञान में क्या क्या आता है?
राजस्थान का क्षेत्रफल – 342,239 वर्ग किलोमीटर है। सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला – जैसलमेर (38 हजार 401 वर्ग किलोमीटर)। न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला – धौलपुर (3034 वर्ग किलोमीटर)। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में 1st स्थान है।
राजस्थान का पहला राजा कौन था?
सबसे पहले ऐतिहासिक चाहमान राजा छठी शताब्दी के शासक वासुदेव हैं। यह क्षेत्र हिमयुग के बाद भीषण बाढ़ के दौरान भी बसा हुआ था। यह क्षेत्र मत्स्य साम्राज्य के नाम से जाना जाता था।29
राजस्थान को राजस्थान क्यों कहा जाता है?
राजस्थान को “रंगीलो राजस्थान” इसलिए कहते हैं,क्योंकि ये रंगो से भरा हुआ है और पर्यटकों को लुभाता है..आप खुद ही देख लीजिए!! राजस्थान को रंगीला राजस्थान क्यों कहते हैं? शायद इस लिए कि राजस्थान के शहरों को एक खास रंग से पहचाना जाता है जैसे जयपुर को पिंक सिटी , जोधपुर को ब्लू सिटी , जैसलमेर को गोल्डन , उदयपुर को व्हाइट ।
राजस्थान का जनक कौन है?
राजस्थान इतिहास के जनक कर्नल जेम्सहाडॅ कहे जाते है। वे 1818 से 1821 के मध्य मेवाड़ (उदयपुर) प्राप्त के पोलिटिकल एजेन्ट थे उन्होने घोडे पर धूम-धूम कर राजस्थान के इतिहास को लिखा।
राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक कौन थे?
अपनी स्थापना के बाद के शुरुआती वर्षों में, राजस्थान पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर अधिकारियों का नेतृत्व किया गया था और पहले पुलिस महानिरीक्षक श्री आर. बनर्जी थे, जिन्होंने 7 अप्रैल, 1949 को पदभार संभाला था।
राजस्थान की प्रथम महिला कौन है?
जयपुर राज घराने की महारानी गायत्री देवी वह पहली महिला थी जो राजस्थान से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुई थी ।
राजस्थान का पुराना नाम क्या है?
राजपुताना अंग्रेजों के अधीन राजस्थान का पुराना नाम था, “राजपूतों की भूमि”, और मेवाड़ (उदयपुर) के महाराजा उनके 36 राज्यों के स्वीकृत प्रमुख थे। जब भारत स्वतंत्र हुआ, तो 23 रियासतों को राजस्थान राज्य बनाने के लिए समेकित किया गया, “राजाओं का घर”।
राजस्थान में कुल कितने थाने हैं?
प्रदेश के कुल 833 पुलिस थानों की रैंकिंग में पाली जिले से औद्योगिक क्षेत्र 151 नंबर पर है, जबकि बाकी के 25 थानों की रैंकिंग 400 से ऊपर रही है।
राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल कौन है?
प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 2004 से 2007 तक राजस्थान की राज्यपाल के रूप में कार्य करती हैं और वे राजस्थान की पहली महिला राज्यपाल थीं। वह भारत की पहली महिला राष्ट्रपति भी बनीं।
राजस्थान में सर्वप्रथम कृषि विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया?
स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर में स्थित राजस्थान सरकार का एक कृषि विश्वविद्यालय है। इसका नाम पहले ‘राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय’ था। इसके पहले यह संस्थान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर का भाग था।
राजस्थान का प्रथम वर्ल्ड पार्क स्थित है –
प्रदेश के जोधपुर में स्थित भड़ला सोलर पार्क अब विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क हो गया है।
राजस्थान में बायोलॉजिकल पार्क कितने हैं ?
रणथम्भौर में टाइगर सफारी पार्क बनाया जायेगा। राजस्थान में कुल 26 वन्य जीव अभ्यारण्य, 33 आखेट निषिद्ध क्षेत्र, 5 जंतुआलय, 3 राष्ट्रीय उद्यान, 7 मृगवन, 11 कंजर्वेशन रिजर्व, 2 रामसर स्थल है।
आज अपने क्या सीखा?
मैं आपसे उम्मीद करती हूँ की आपने राजस्थान में प्रथम की इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ लिया होगा. आपके राजस्थान में प्रथम से सम्बन्धित सारे डाउट भी क्लियर हो गए होंगे.
हमने इस पोस्ट को बनाने मैं बहुत मेहनत की हैं , अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप इसको सभी लोगों तक पहुँचाने मैं हमारी मदद कर सकते हैं जो भी गवर्नमेंट एग्जाम क्लियर करना चाहते हैं , आप सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
धन्यवाद