राजस्थान के प्रमुख उद्योग | Major Industries of Rajasthan

Table of Contents

Share This Post

राजस्थान के प्रमुख उद्योग, राजस्थान के प्रमुख उद्योग PDF Download, राजस्थान के उद्योग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

सूती वस्त्र

  • सूती वस्त्र उद्योग राजस्थान का प्राचीनतम उद्योग है। यह उद्योग बड़े पैमाने के उद्योगों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
  • राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल ‘दी कृष्णा मिल्स लिमिटेड’  की स्थापना 1889 में सेठ दामोदर दास राठी व श्याम जी कृष्ण वर्मा ने ब्यावर में की ।
  • ब्यावर शहर में ही 1906 में एडवर्ड मिल्स लि0 व 1925 में श्री महालक्ष्मी मिल्स लि0 स्थापित हुई।
  • वर्तमान में सूती वस्त्र उद्योग में निजी क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र तथा सहकारी क्षेत्र में सूती वस्त्र की मिलें है।
  • राजस्थान में सबसे बडी सूती वस्व मील ‘उम्मेद मिल्स‘ पाली मे है
  • वर्तमान में राज्य में 23 सूती वस्त्र मिलें स्थापित है।
  • राजस्थान की प्रमुख सूती वस्त्र मिले:
  1. एडवर्ड मिल्स लिमिटेड ब्यावर
  2. महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड ब्यावर
  3. मेवाड़ टेक्सटाईल मिल्स भीलवाड़ा 
  4. महाराजा उम्मेद सिंह मिल्स लि. पाली
  5. सार्दूल टेक्सटाइल मिल्स लि. श्रीगंगानगर
  6. राजस्थान स्पिनिंग एण्ड जिनीविंग मिल्स भीलवाड़ा
  7. आदित्य मिल्स किशनगढ़
  8. उदयपुर कॉटन मिल्स उदयपुर
  9. राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स भवानी मण्डी
  10. गंगापुर को आँपरेटिव स्पिनिंग मिल्स गंगापुर
  11. श्री गोयल इंडस्ट्रीज  कोटा
  12. सुदर्शन टेक्सटाइल्स कोटा
  13. बांसवाड़ा  सिन्थेटिक्स बासवाड़ा
  14. विजय कॉटन मिल्स विजयनगर
  15. बांसवाड़ा फेब्रिक्स बांसवाड़ा

सीमेन्ट उद्योग

  • राजस्थान सीमेन्ट उद्योग में भारत का अग्रणी राज्य माना जाता है।
  • राज्य में सर्वप्रथम क्लीक निकसन कम्पनी द्वारा 1915 में लाखेरी, बूंदी में सीमेंट संयंत्र स्थापित किया गया ।
  • सवाईमाधोपुर में ’जयपुर उद्योग लि0’ (प्रारंभिक उत्पादन 1953 से 1959) स्थापित किया गया, किन्तु 1986 से उत्पादन बन्द है।
  • सीमेंट की ” श्री सीमेंट कम्पनी ‘ जो की ‘ब्यावर में स्थित है । यह उत्तरी भारत की सबसे बडी कम्पनी है । 
  • राज्य के प्रमुख सीमेन्ट संयंत्रों में –
  1. बिड़ला सीेमेन्ट वर्क्स (चित्तौड़गढ़),
  2. उदयपुर सीमेन्ट वर्क्स (उदयपुर),
  3. जे.के. सीमेन्ट वर्क्स (निम्बाहेड़ा),
  4. मंगलम सीमेन्ट मोडक (कोटा),
  5. जे.के. व्हाईट सीमेन्ट (गोटन),
  6. श्रीसीमेन्ट लिमिटेड (ब्यावर) प्रमुख है।

चीनी मिलें

  • राजस्थान में सर्वप्रथम चीनी मील चितौडगढ जिले के भोपाल सागार नामक नगर में ‘ मेवाड़ शूगर मील ‘ के नाम से सन् 1932 मे निजी क्षेत्र में खोली गई ।
  • 1938 में गंगानगर चीनी मिल्स की स्थापना हुई। इसमें उत्पादन 1946 से प्रारम्भ हुआ।
  • जुलाई 1956 से यह सार्वजनिक क्षेत्र में काम कर रही है।
  • राज्य में 1965 में श्री केशोरायपाटन सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड की स्थापना की गई जो विगत कुछ वर्षों से बन्द है।
  • राजस्थान में चीनी की तीनों मिलें निजी, सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र में होने के कारण तीनों प्रकार के संगठनों के उत्पादन की तुलना करने का अवसर प्रदान करती है।
  • दी गंगानगर शूगर मील को वर्तमान में करणपुर के कमीनपुरा गाँव में स्थापित किया जाएगा । दी गंगानगर शूगर मिल्स शराब बनाने का कार्यं भी करती हैं । 

कांच उद्योग

  • राजस्थान सिलिका उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा के बाद देश में दूसरे स्थान पर हैं ।
  • कांच बनाने में बालू मिट्टी, सिलिका मिट्टी, सोडा सल्फेट, शीरा, चूने का पत्थर आदि प्रमुख होते हैं। ये सभी राज्य में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
  • कांच बनाने वाले कुशल मजदूर भी राज्य में हैं।
  • राजस्थान में कांच बनाने में धौलपुर के दो कारखाने विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं।
  • इनमें से एक धौलपुर ग्लास वर्क्स निजी क्षेत्र में कार्यरत है तथा दूसरा कारखाना हाईटैक प्रेसीजन ग्लास वर्क्स, धौलपुर है जो गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के अन्तर्गत है एवं मदिरा विभाग के लिए बोतलों का उत्पादन करता है।
  • उदयपुर में भी कांच का कारखाना है।
  • ‘बॉश एण्ड लाम्ब लि.’ कंपनी भिवाडी ( अलवर ) में स्थित है । इस फैक्ट्री में लेंस एवं चश्मो का निर्माण किया जाता है ।

वनस्पति घी उद्योग

  • मूंगफली व बिनौले का तेल वनस्पति घी उद्योग के लिए प्रमुख कच्चा माल है।
  • राजस्थान में सर्वप्रथम 1964 में भीलवाड़ा में वनस्पति घी का कारखाना खोला गया।
  • राजस्थान में वनस्पति घी बनाने के 9 कारखाने हैं
  • जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, चित्तौडगढ़ व गंगानगर आदि शहरों में स्थापित हुए।
  • राज्य में वनस्पति घी की मांग में हो रही वृद्धि के साथ वनस्पति घी का उत्पादन भी तेजी से बढ़ा है।
  • विश्वकर्मा क्षेत्र ( जयपुर ) में स्थित वनस्पति तेल फैक्ट्री का नाम वीर बालक रख दिया गया है ।

नमक उद्योग

  • नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में महत्त्वपूर्ण स्थान है।
  • यहाँ खारे पानी की झीलें बहुतायत में है। वर्तमान में राज्य में सार्वजनिक तथा निजी दोनों क्षेत्रों में नमक का उत्पादन किया जा रहा है।
  • झीलों से नमक उत्पादन करने मे राजस्थान का देश मे प्रथम स्थान है ।
  • सांभर में नमक का उत्पादन भारत सरकार का उपक्रम हिन्दुस्तान साल्ट्स लिमिटेड की सहायक कम्पनी सांभर सांल्ट्स लिमिटेड की देख रेख में होता है। सांभर झील नमक उत्पादन में अपनी गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है।
  • राजस्थान में नमक पर आधारित राज्य सरकार के उपक्रम डीडवाना में तीन तथा एक पंचभदरा में है।
  • इसके अलावा राज्य में निजी क्षेत्र में लघु पैमाने के नमक उद्योग है जिनमें पोकरण, फलौदी, कुचामन व जाब्दीनगर (नागौर) प्रमुख है।
  • साबू सोडियम लि.‘ नमक परियोजना गोबिन्दी ग्राम ( नागौर ) में आयोडीन नमक उत्पादन करने की परियोजना है  क्यारियों में बना नमक ‘क्यार’ कहलाता है । क्यारियों में डाला गया लवणीय पानी ‘ ब्राइन ‘ कहलाता है ।

राजस्थान के प्रमुख उद्योग PDF Download

अगर आप पीडीऍफ़ से पढ़ना चाहते है तो हमने आपको निचे डाउनलोड करने का लाइन दिया आप उस पर क्लिक करके पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है और अच्छे से पढाई कर सकते है।

राजस्थान के उद्योग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

1. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी?
उत्तर-  वर्ष 1978 में

2.  राजस्थान की पहली औद्योगिक नीति किस वर्ष अपनाई गई?
 उत्तर-  1978 में

3. राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग कौन सा है?
 उत्तर-   सूती वस्त्र उद्योग

4.  राजस्थान में कितने जिला उद्योग केंद्र कार्यरत हैं?
 उत्तर-  36

5.  कौन सा शहर राजस्थान का ‘मानचेस्टर’ कहा जाता है?
 उत्तर-  भीलवाड़ा

6.  राजस्थान का कौनसा शहर वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
 उत्तर-  भीलवाड़ा

7. राजस्थान के किस शहर को ‘वस्त्र निर्यातक नगर’ का दर्जा दिया गया है?
 उत्तर-  भीलवाड़ा को  2009 में

8.  राजस्थान में सर्वप्रथम में की फैक्ट्री कहां पर खोली गई थी?
 उत्तर-  भीलवाड़ा में

9.  माणिक्यलाल वर्मा टैक्सटाइल इंस्टिट्यूट की स्थापना किस जिले में की गई?
 उत्तर-  भीलवाड़ा में

10.  मेवाड़ टेक्सटाइल मिल्स कहां पर स्थित है?
 उत्तर-  भीलवाड़ा में

11. राजस्थान में पहला वस्त्र उद्योग किस वर्ष स्थापित किया गया था?
 उत्तर-  1989 में

12. पावरलूम उद्योग के प्रथम ‘ कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन सेट’ कहां पर स्थापित किए गए हैं?
 उत्तर-  भीलवाड़ा में

13.  कौन सा नगर राजस्थान का कानपुर कहलाता है?
 उत्तर-  कोटा

14. सर्वाधिक सीमेंट कारखाने भारत के किस राज्य में है?
 उत्तर-  राजस्थान में

15.   प्रथम सीमेंट उद्योग राजस्थान में कहां पर स्थापित किया गया था?
  उत्तर-  लाखेरी में (बूंदी) 1915 में

16.  राजस्थान में सबसे पुराना सीमेंट कारखाना है?
 उत्तर-  लाखेरी में

17.  राजस्थान में सफेद सीमेंट का उत्पादन कहां पर होता है?
उत्तर-  गोदान में (नागौर)

18.  राजस्थान में सीमेंट उत्पादन की प्रमुख जिले कौन से हैं?
 उत्तर-  बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सिरोही एवं उदयपुर

19.  राजस्थान के किस शहर में सीमेंट का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
 उत्तर-  चित्तौड़गढ़

20. किसी को नहीं चार एग्रो पार्क विकसित किए ताकि-
 उत्तर-  कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने

21.  रीको ने कृषि आधारित उद्योग के विकास के लिए चार कृषि खाद्य पार्क कहां पर  विकसित किए हैं?
 उत्तर- कोटा, गंगानगर, अलवर एवं जोधपुर

22. राजस्थान में प्रस्तावित निर्यात संवर्धन औद्योगिक उद्यान को किसके द्वारा स्थापित किया जाएगा?
 उत्तर-  भारत सरकार

23.  जयपुर के किस क्षेत्र में ‘ इको- टूरिज्म पार्क’ विकसित किया जा रहा है?
 उत्तर-  झालाना

24. राजस्थान का इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहां पर स्थित है?
 उत्तर-  कूकस

25.  राजस्थान में प्रथम चीनी उद्योग कहां पर स्थापित किया गया था?
 उत्तर-  भोपालसागर( 1932 में चित्तौड़गढ़)

26. राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स को स्थापित किया गया?
 उत्तर-  चित्तौड़गढ़  जिले के कपासन में

27.  महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड कहां स्थित है?
 उत्तर-  ब्यावर (अजमेर)

28.  हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड उद्योग को कच्चा माल कहां से उपलब्ध होता है?
  उत्तर-  खेतड़ी क्षेत्र से

29. किस औद्योगिक क्षेत्र को ‘जापानी जून’ के नाम से जाना जाता है?
 उत्तर- नीमरानी

30.  राजस्थान के किस जिले में कांच उद्योग स्थापित हुआ है?
 उत्तर-  धौलपुर में

31.  राज्य में कौन सा  जिला खस एवं इत्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
 उत्तर-  सवाई माधोपुर

32.  राजस्थान में इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है?
उत्तर-  कोटा में

33. सीसा एवं जस्ता गलाई संयंत्र कहां स्थापित किया गया है?
उत्तर- देबारी, उदयपुर

34. प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति एवं उपलब्धता के आधार पर राज्य में किन उद्योगों के विकास की सर्वाधिक संभावनाएं हैं?
 उत्तर-  खनिज

35. राजस्थान में सीमेंट उद्योग के स्थानीयकरण का प्रमुख कारक है?
 उत्तर – कच्चे माल की उपलब्धता

36. रीको की स्थापना कब की गई?
 उत्तर-  1969 ( जयपुर में)

37.  राजस्थान में वर्तमान में कुल कितनी औद्योगिक क्षेत्र है?
 उत्तर-  323

38.  राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई?
 उत्तर-  1955

39. महिला उद्यम निधि किससे संबंधित है?
 उत्तर-  महिलाओं के स्वरोजगार हेतु ऋण

40. स्पाइस पार्क किन जिलों में स्थित है?
 उत्तर-  कोटा, जोधपुर

41.  जापानी पार्क कहां पर स्थित है?
 उत्तर-  खुशखेड़ा (अलवर)

42.  हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कहां पर स्थित है?
 उत्तर-  खेतड़ी (झुंझुनू) 

43. राजस्थान का सबसे कम औद्योगिक इकाई वाला जिला कौन सा है?
 उत्तर-  हनुमानगढ़

44. मध्यम एवं  बृहद उद्योग इकाई की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
 उत्तर-   अलवर, भीलवाड़ा

45. चंबल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कहां स्थित है?
 उत्तर-    गढेपान (कोटा)

46. कृष्णा मिल्स लिमिटेड सूती वस्त्र मिल कहां स्थित है?
 उत्तर-  ब्यावर ( अजमेर) स्थापना-  1889 

47.  राजस्थान में कुल कितने सूचना प्रौद्योगिकी पार्क है?
 उत्तर- 4 

48. हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड का कारखाना कहां स्थित है?
 उत्तर-  अजमेर

49. महाराजा उम्मेद मिल्स लिमिटेड कहां स्थित है?
 उत्तर-  पाली

50. राजस्थान में स्थित पार्क के नाम बताइए?
उत्तर-  राजस्थान के प्रमुख पार्क इस प्रकार है। 

(1)  बायोटेक्नोलॉजी पार्क

  •  सीतापुर ( जयपुर)
  •  भिवाड़ी, अलवर

(2)  सूचना प्रौद्योगिकी पार्क

  •  जयपुर
  •  जोधपुर
  •  उदयपुर
  •   कोटा

(3)  एग्रो  फ्रूट पार्क

  •  कोटा
  •  जोधपुर
  •  गंगानगर
  •  अलवर 

(4) स्टोन पार्क

  •  मंडोर ( जोधपुर)
  •  धौलपुर
  •  करौली

 (5) चमड़ा कांपलेक्स –  मानपुरा, माचेड़ी

 (6) कोरियाई पार्क –  नीमराणा (अलवर)

(7)   ऊन कांपलेक्स –  बीकानेर, ब्यावर

(8) मेगा टेक्सटाइल कलस्टर –  भीलवाड़ा 

राजस्थान में कितने औद्योगिक क्षेत्र है?

राज्य में 36 जिला उद्योग केंद्र एवं 8 उपकेंद्र हैं । वर्तमान में राज्य में सर्वाधिक वृहद एवं मध्यम उद्योग इकाइयां भिवाड़ी (अलवर) व जयपुर में है । राज्य में सर्वाधिक पंजीकृत फैक्ट्रियाँ क्रमश: जयपुर व जोधपुर जिले में है । फैक्ट्रियाँ न्यूनतम संख्या जैसलमेर व बाराँ में है ।

राजस्थान में सबसे प्राचीन उद्योग कौन सा है?

सूती वस्त्र उद्योग राजस्थान का सबसे प्राचीन तथा संगठित उद्योग है। राज्य में सबसे पहले 1889 ऐसा ब्यावर में निजी क्षेत्र की दी कृष्णा मिल्स लिमिटेड सेठ दामोदर दास व्यास ने स्थापित की। 1906 में ब्यावर में ही एडवर्ड मिल्स लिमिटेड की स्थापना की।

राजस्थान के प्रमुख उद्योग कौन कौन से हैं?

राजस्थान के प्रमुख उद्योगों में सीमेन्ट उद्योग, सूती वस्त्र उद्योग, चीनी उद्योग, नमक उद्योग, कांच उद्योग आदि शामिल है।

राजस्थान लघु उद्योग निगम की स्थापना कब हुई थी?

हमारे बारे में राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड (RSIC) का जन्म वर्ष 1961 में राजस्थान सरकार के उपक्रम के रूप में हुआ और 1975 में RSIC को पब्लिक लिमिटेड कंपनी का दर्जा दिया गया। यह राज्य में उत्पादित हस्तशिल्प को बढ़ावा देने में एक प्रमुख भूमिका निभाता है।

उद्योग कितने प्रकार के होते हैं?

उद्योगों के प्रकार
कुटीर उद्योग
सरकारी क्षेत्र के उद्योग
फुटलूज उद्योग
पर्यटन उद्योग
फिल्म उद्योग
लघु उद्योग

राजस्थान की नई औद्योगिक नीति कब लागू हुई?

17.12.2019 से लागू की गई है।

राजस्थान में कृषि आधारित उद्योग कौन कौन से हैं?

अपनी विविध कृषि-जलवायु स्थितियों के लिए जाना जाने वाला राजस्थान कई फसलों की खेती वाली समृद्ध कृषि अर्थव्यवस्था से लैस है। राज्य तिलहन, बीज मसालों और मोटे अनाजों का भारत का सबसे बड़ा उत्पादक है। यह सोयाबीन, गेहूं, चना, मंूगफली और दालों का प्रमुख उत्पादक है।

वर्तमान में राजस्थान में सूती वस्त्र मिले कितनी है?

 राजस्थान में वर्तमान में कुल 23 सूती वस्त्र मिले है। ✍ 23 सूती वस्त्र मिलों में से 17 सूती वस्त्र मिले निजी क्षेत्र की है। ✍ राजस्थान में सूती वस्त्र उद्योग का प्रमुख केन्द्र भीलवाड़ा है।

कोटा में कितने औद्योगिक क्षेत्र?

जिले में 10 औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें से सात स्थानों पर रीको की ओर से भूमि अवाप्त कर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए गए हैं। तथा तीन औद्योगिक क्षेत्र राज्य सरकार के उद्योग विभाग की ओर से वर्ष 1983 में हस्तान्तरित किए गए थे।

राजस्थान में कितने जिला उद्योग हैं?

राज्य में 36 जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) कार्यरत हैं और क्षेत्र के लघु उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 8 जिला उद्योग उप-केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। विभाग का मुख्यालय कार्यालय उद्योग भवन, तिलक मार्ग, जयपुर में स्थित है।

आज अपने क्या सीखा?

मैं आपसे उम्मीद करती हूँ की आपने राजस्थान के प्रमुख उद्योग की इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ लिया होगा. आपके राजस्थान के प्रमुख उद्योग से सम्बन्धित सारे डाउट भी क्लियर हो गए होंगे.

हमने इस पोस्ट को बनाने मैं बहुत मेहनत की हैं , अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप इसको सभी लोगों तक पहुँचाने मैं हमारी मदद कर सकते हैं जो भी गवर्नमेंट एग्जाम क्लियर करना चाहते हैं , आप सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
धन्यवाद

Rate this post

Share This Post
,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *