राजस्थान जनगणना 2011, राजस्थान जनगणना 2011 PDF, राजस्थान जनगणना 2011 प्रश्नोत्तरी, Etc.
नमस्कार Toppers , “राजस्थान जनगणना 2011 “ के बारे में आज हम सारे टॉपिक्स को कवर करने वाले है तो में आशा करती हु की आप बहुत ही ध्यान से इस कंटेंट को पढ़ेंगे।
कुल जनसँख्या
- राज्य की कुल जनसँख्या – 6,85,48,437
- कुल पुरुषो की संख्या – 3,55,50,997
- कुल महिलाओ की संख्या – 3,29,97,440
- सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले
- जयपुर 66.26 लाख
- जोधपुर 36.87 लाख
- अलवर 36.74 लाख
- नागौर 33.07 लाख
- उदयपुर 30.68 लाख
- न्यूनतम जनसंख्या वाले 5 जिले
- जैसलमेर 6.69 लाख
- प्रतापगढ़ 8.67 लाख
- सिरोही 10.36 लाख
- बूंदी 11.10 लाख
- राजसमंद 11.56 लाख
- सर्वाधिक शहरी जनसंख्या वाला जिला –जयपुर (34,71,847)
- न्यूनतम शहरी जनसंख्या वाला जिला –प्रतापगढ़ (71,807)
- सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला –जयपुर(31,54,331)
- न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला –जैसलमेर(5,80,894)
- वह जिला जिसकी कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता है – डूँगरपुर(93.6 प्रतिशत)
- वह जिला जिसकी कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत शहरी क्षेत्र में निवास करता है – कोटा(60.3 प्रतिशत)
दशकीय वृद्धि दर
- 2001 – 2011 के दौरान राज्य में दशकीय वृद्धि दर – 21.3%
- दशकीय वृद्धि दर में राज्य का स्थान – 11 वां
- सर्वाधिक दशकीय वृद्धि वाले जिले
- बाड़मेर 32.5 प्रतिशत
- जैसलमेर 31.8 प्रतिशत
- जोधपुर 27.7 प्रतिशत
- बांसवाड़ा 26.5 प्रतिशत
- न्यूनतम दशकीय वृद्धि वाले जिले
- गंगानगर 10.0 प्रतिशत
- झुंझुंनू 11.7 प्रतिशत
- पाली 11.9 प्रतिशत
- बूंदी 15.4 प्रतिशत
जनसँख्या घनत्व
- राज्य का कुल जनसँख्या घनत्व – 200
- सर्वाधिक जनघनत्व वाले 5 जिले
- जयपुर 595*
- भरतपुर 503*
- दौसा 476*
- अलवर 438
- धौलपुर 398
- सर्वाधिक जनघनत्व वाले 5 जिले
- न्यूनतम जनघनत्व वाले 5 जिले*
- जैसलमेर 17*
- बीकानेर 78*
- बाड़मेर 92*
- चूरू 147
- जोधपुर 161
लिंगानुपात
- राज्य का कुल लिंगानुपात – 928
- सर्वाधिक लिंगानूपात वाले जिले*
- डुंगरपुर 994*
- राजसमंद 990
- पाली 987
- न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिले*
- धौलपूर 846*
- जैसलमेर 852
- करौली 861
- सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला(ग्रामिण क्षेत्र में) – पाली (1003 महिला/1000 पुरूष)
- सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला( ग्रामिण क्षेत्र में) – धौलपुर (841 महिला/1000 परूष)
- सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला(शहरी क्षेत्र में) – टोंक (985 महिला/1000 पुरूष)
- सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला( शहरी क्षेत्र में) – जैसलमेर (807 महिला/1000 परूष)
साक्षरता
- राज्य की कुल साक्षरता – 66.1 %
- सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला – कोटा
- सबसे कम साक्षरता वाला जिला – जालौर
- कुल महिला साक्षरता – 52.1%
- कुल पुरुष साक्षरता – 79.2%
- सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला – कोटा
- सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला – जैसलमेर, सिरोही
- सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला – झुंझुन
- सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला – बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़
राजस्थान जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न
1. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की आबादी हो गई है ?
Ans:- 68,621,012 [इसमें पुरुष 35,620,०८६ और स्त्रियां 33,000,926 है।]
2. राजस्थान में सर्वाधिक जनसँख्या वाला वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- जयपुर (66.63 लाख ), जोधपुर-2nd
3. राजस्थान में न्यूनतम जनसँख्या वाला वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- जैसलमेर (6.72 लाख )
4. जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
Ans:- 8 वां स्थान
5. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य का प्रति व्यक्ति जनसँख्याघनत्व कितना है ?
Ans:- 201 (जबकि 2001 में 165 था)
6. राज्य का सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व (density ) वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- जयपुर जिला (598 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी), भरतपुर (503) द्वितीय स्थान पर
7. राज्य का न्यूनतम जनसँख्या घनत्व वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- जैसलमेर (17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी)
8. राजस्थान की जनसँख्या में वर्ष 2001 की तुलना में वृदि दर में कितने प्रतिशत कमी या वृदि हुई है?
Ans:- 6.97% कमी [ दशकीय जनसंख्यावुद्धि दर- 21.44 (2011 में ) जबकि 28.4% (2001 में )
9. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में लिंगानुपात कितना है ?
Ans:- 926 जबकि 2001 में लिंगानुपात 921 था
10. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में(0-6 आयु वर्ग) लिंगानुपात कितना है ?
Ans:- 883
11. राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- डूंगरपुर (990)
12. राज्य का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- धौलपुर (845)
13. वर्ष 2011 में राजस्थान की साक्षरता दर कितनी प्रतिशत है ?
Ans:- 67.06 % ( 2001 में 60.4% )
14. वर्ष 2011 में राजस्थान की महिला साक्षरता दर कितनी प्रतिशतहै ?
Ans:- 52.66 % ( 2001 में 43.85 %)
15. वर्ष 2011 में राजस्थान की पुरुष साक्षरता दर कितनी प्रतिशतहै ?
Ans:- 80.51 % ( 2001 में 75.70 %)
16. राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- कोटा (77.48%), जयपुर (76.44%)-
17. राजस्थान में न्यूनतम साक्षरता वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- जालौर (55.58%), सिरोही(56.02%)
18. राजस्थान में सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- झुंझनु (87.88 %), कोटा (87.63), जयपुर (87.27 %) तीसरे स्थान पर है
19. राजस्थान में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- कोटा (66.32 %), जयपुर (64.33 %) दूसरे स्थान पर है
20. राजस्थान में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- प्रतापगढ़ ( 70.13)
21. राजस्थान में न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला कौनसा है ?
Ans:- जालौर (38.73)
22. राजस्थान में किस तहसील की साक्षरता दर राज्य में सर्वाधिक है ?
Ans:- जयपुर तहसील (83.89 प्रतिशत)
23. राजस्थान में किस तहसील की साक्षरता दर राज्य में सबसे न्यूनतम है ?
Ans:- उदयपुर जिले के कोटडा तहसील( 27.10 प्रतिशत)
24. 2011 की जनगणना कौनसी जनगणना है ?
Ans:- 15 वीं जनगणना
25. राजस्थान के किन दो जिलों में साक्षरता का प्रतिशत घटा है ?
Ans:- चुरू व बाड़मेर
राजस्थान जनगणना 2011 के आंकड़े PDF
अगर आप “राजस्थान जनगणना 2011” की इस पोस्ट को पीडीऍफ़ से पढ़ना चाहते है तो हमने आपको निचे डाउनलोड करने का लाइन दिया आप उस पर क्लिक करके पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है और अच्छे से पढाई कर सकते है।
राजस्थान की जनसंख्या कितनी है 2022
राजस्थान की वर्तमान आबादी की बात करें तो 2022 के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार राजस्थान की आबादी 7 करोड़ 93 लाख तक पहुंच चुकी है। वहीं 2022 में राजस्थान में Sex Ratio में भी गिरावट देखने को मिली है। अब यहां एक हजार पुरुषों पर केवल 926 महिलाएं ही रह गई है।
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल आबादी 68,548,437 थी। 6 करोड़ 50 लाख की कुल आबादी के साथ 2011 की जनसंख्या में राजस्थान भारत के राज्यों में आबादी के आधार पर आठवें स्थान पर रहा था। वहीं राजस्थान के कुल क्षेत्रफल पर नजर डालें तो राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किलोमीटर है। क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। जबकि आबादी के आधार पर यह आठवां सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान की Density सिर्फ 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है।
2011 की Census के अनुसार ही राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े राज्यों में गिना जाता है। यहां की साक्षरता दर महज 66.1% है। जबकि लिंगानुपात के मामले में भी राजस्थान की स्थिति भारत के औसत आंकड़ो से भी काफी कम है। यहां का S*x Ratio एक हजार पुरुषों पर पर मात्र 928 महिलाएं ही है।
राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर कभी भी 3% से अधिक नहीं जा पाई है। 2001 में राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर 2.53% दर्ज की गई थी। वहीं 2011 में यह महज 1.95% पर ही थी।
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल आबादी में 88.49% हिंदू धर्म के मानने वाले थे। वहीं, 9.07% के साथ इस्लाम धर्म राजस्थान का दूसरा प्रमुख धर्म रहा था। वहीं, सिक्ख धर्म के मानने वालों की संख्या राजस्थान में 1.27%, जैन धर्म वालों की संख्या 0.1 प्रतिशत, क्रिश्चियन धर्म वालों की संख्या 0.1% तथा 0.02 प्रतिशत बौद्ध धर्म के मानने वालों की थी। वहीं 0.01 प्रतिशत लोग अन्य धर्मों के तथा 0.1% लोग किसी भी धर्म के मानने वाले नहीं थे।
आमतौर से राजस्थान को भारत के हिंदी भाषी राज्यों में गिना जाता है लेकिन 2011 के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान की कुल आबादी में 36.88% लोग राजस्थान की स्थानीय भाषा राजस्थानी ही बोलते हैं। जबकि 27.34% लोग हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं। इसके अलावा राजस्थान में बड़ी संख्या में मारवाड़ी, मेवाड़ी, वागरी, हाड़ोती, ढूँढरी, पंजाबी, बागरी और ब्राज भाषा बोलने वाले हैं। इन सब भाषाओं के अलावा 1.17% लोग उर्दू भाषा का भी उपयोग करते हैं।
आमतौर से राजस्थान में राजस्थानी भाषा बोली जाती है। लेकिन राजस्थान की पहली आधिकारिक भाषा हिंदी है। जबकि इंग्लिश को दूसरी Official Language का दर्जा दिया गया है। वहीं, गुजराती, पंजाबी, संस्कृत, हिंदी और उर्दू को तीसरी राजकीय भाषा का दर्जा प्राप्त है।
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर कितनी है?
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% है। पुरुष साक्षरता दर 79.19% थी जबकि महिला साक्षरता 52.12% थी। राजस्थान की ग्रामीण साक्षरता दर 61.44% थी.
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या कितनी है?
राजस्थान की कुल जनसंख्या – 68,548,437.
राजस्थान का जनगणना 2011 में कुल जनसंख्या की दृष्टि से कौन सा स्थान है?
राजस्थान में जनसंख्या 2011
जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या – 6,85,48,437 है ।
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की दशकीय वृद्धि दर कितनी है?
जनगणना–2011 के अनन्तिम परिणामों के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या 6.86 करोड़ है । दशकीय (वर्ष 2001 से 2011) वृद्धि दर, विगत दशक (वर्ष 1991 से 2001 ) की वृद्धि दर 28.41 प्रतिशत की तुलना 21.44 प्रतिशत रही है ।
राजस्थान में 2011 में महिला साक्षरता दर कितनी रही है?
2001 और 2011 की जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान में साक्षरता की दर 60.40 प्रतिशत से बढ़कर 66.11 प्रतिशत पहुंच गयी है. राजस्थान के जालोर और सिरोही में महिला साक्षरता दर महज क्रमश: 38.47 और 39.73 प्रतिशत है.
वर्तमान राजस्थान की पहली जनगणना कब हुई?
राजस्थान में प्रथम जनगणना 1901 में करवाई गई। 1911 की जनगणना सांगोपांग पद्धति पर आधारित थी।
राजस्थान में जनगणना कौन करवाता है?
वर्ष 1949 में इस पद का नाम बदलकर रजिस्ट्रार जनरल एंड सेंसस कमिश्नर कर दिया गया। मई 1949 में भारत सरकार ने इस विभाग को केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कर दिया तब से यह विभाग प्रत्येक 10 साल पर जनगणना करवाता है।
राजस्थान का जनसंख्या घनत्व कितना है?
2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या
2011 में राजस्थान की कुल आबादी
68,548,437
भारत की जनसंख्या (प्र.)
5.66%
लिंग अनुपात
928
बच्चों का लिंग अनुपात
888
घनत्व (प्रति वर्ग कि.मी.)
200
राजस्थान ग्रामीण महिला साक्षरता कितनी है?
प्रश्न=6- जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में साक्षरता दर कितनी रही ? व्यख्या:- पुरुष साक्षरता दर 79.2% 2001 की तुलना में 3.5% की वृद्धि एवं महिला साक्षरता दर 52 .
राजस्थान में सबसे शिक्षित जिला कौन सा है?
बाड़मेर। देश की पहली सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 में साक्षरता के लिहाज से राजस्थान देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है।
जनगणना 2021 के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात कितना है?
वर्ष 2021 की जनगणना 2020 में प्रारंभ होगी. 2011 की जनगणना में राजस्थान (0-6) वर्ष का बालिका लिंगानुपात 888 था जो बढक़र करीब 925 तक जा सकता है. आंकड़ों के अनुसार जीवित शिशु जन्म दर के अनुसार प्रतिवर्ष बालिका लिंगानुपात में सुधार हुआ है
राजस्थान में सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है?
राजस्थान का सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाला जिला जयपुर है। राजस्थान क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य है। यह 33 अलग – अलग ज़िलों में बंटा हुआ है। 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के सभी ज़िलों में सबसे अधिक आबादी जयपुर की थी।
वर्तमान में राजस्थान के जनगणना आयुक्त कौन हैं?
इस अवसर पर जनगणना निदेशालय के निदेशक सलविंद्र सिंह सोहता ने बैठक के चार एजेंडा बिन्दुओं पर मुख्य रूप से चर्चा की।
आज अपने क्या सीखा?
मैं आपसे उम्मीद करती हूँ की आपने “राजस्थान जनगणना 2011” की इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ लिया होगा. आपके “राजस्थान जनगणना 2011” से सम्बन्धित सारे डाउट भी क्लियर हो गए होंगे.
हमने इस पोस्ट को बनाने मैं बहुत मेहनत की हैं , अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप इसको सभी लोगों तक पहुँचाने मैं हमारी मदद कर सकते हैं जो भी गवर्नमेंट एग्जाम क्लियर करना चाहते हैं , आप सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
धन्यवाद