Rajasthan ke sambhag/राजस्थान के संभाग

Share This Post

व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए देश को राज्यों में बांटा जाता है। फिर राज्यों को जिलों में बांटा जाता है। राजस्थान में राज्य और जिलों के बिच संभाग है। कई जिलों को जोड़ कर संभाग बनाया जाता है।आज की इस पोस्ट में हम राजस्थान के संभाग ट्रिक से पढेंगे

राजस्थान में वर्तमान में 7 संभाग हैं।

  1. जयपुर संभाग- जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू
  2. जोधपुर संभाग- जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर
  3. भरतपुर संभाग- भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर
  4. अजमेर संभाग- अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर
  5. कोटा संभाग- कोटा, बुंदी, बांरा, झालावाड़
  6. बीकानेर संभाग- बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू
  7. उदयपुर संभाग- उदयपुर, राजसंमद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा,चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़

राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरूआत 1949 में हीरालाल शास्त्री सरकार द्वारा की गई।अप्रैल, 1962 में मोहनलाल सुखाडि़या सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। 15 जनवरी, 1987 में हरि देव जोशी सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था की शुरूआत दुबारा की गई।

1987 में राजस्थान का छठा संभाग अजमेर को बनाया गया।यह जयपुर संभाग से अलग होकर नया संभाग बना। 4 जुन, 2005 को राजस्थान का 7 वां संभाग भरतपुर को बनाया गया।

राजस्थान के संभाग से सम्बंधित प्रमुख तथ्य

राज्य के प्रथम मनोनीत मुख्यमंत्री – हिरा लाल शाश्त्री (1949-1951)।

राजस्थान के पहले आम चुनाव कब हुए – जनवरी 1952 ।

पहले आम चुनाव में विधानसभा में कितनी सीटे थी -160 सीटे थी ।

विधान सभा की पहली बैठक कब और कहाँ हुई – 29 मार्च 1952 को सवाई मानसिंह टाउन हाल में ।

प्रथम राजस्थान विधान सभा (1952-1957) का उद्घाटन 31 मार्च 1952 को हुआ।

राज्य के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री – टिकाराम पालीवाल (1952)।

सर्वाधिक मुख्यमंत्री रहने का रिकोर्ड – मोहनलाल सुखाडिया (17 वर्ष ) ।

आधुनिक राजस्थान का निर्माता – मोहनलाल सुखाडिया ।

सबसे कम अवधि तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता – हीरालाल देवपुरा (16 दिन )।

राजस्थान में अनुसूचित जाती के पहले मुख्यमंत्री – जगन्नाथ पहाड़िया (भुसावर -भरतपुर )।

नया विधान सभा भवन कब बनाया गया – 2001 में ।

इसमें किन स्थानों के पत्थरो का उपयोग किया गया है – जोधपुर और करोली के पत्थरों का । राजस्थान के उस महाराजा का नाम बताओ जो स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी राजप्रमुख रहा – सवाई मानसिंह (1949-1956)।

जयपुर

जिले – जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनूं(5 जिले – Trick : जय दोसी अंझू की)

क्षेत्रफल – 36,615 वर्ग किमी.

  1. सर्वाधिक जनसंख्या
  2. सर्वाधिक घनत्व
  3. सर्वाधिक अनुसूचति जाति प्रतिशत जनसंख्या
  4. सर्वाधिक साक्षरता – 72.99

जोधपुर

जिले – जोधपुर , बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही, जैसलमेर(6 जिले – Trick : जद बाप जासी जैसलमेर)

क्षेत्रफल – 1,17,800 वर्ग किमी.

  1. सर्वाधिक क्षेत्रफल
  2. सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर
  3. सबसे कम साक्षरता – 59.57
  4. सर्वाधिक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा
  5. अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्जीय सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा
  6. अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्जीय सीमा से दुर सम्भागीय मुख्यालय

बीकानेर

जिले – बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़(4 जिले – Trick : बीका जी चंगा है)

क्षेत्रफल – 64,708 वर्ग किमी.

  1. सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या
  2. न्युनतम अन्तर्राष्ट्रीय सीमा
  3. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक संम्भागीय मुख्यालय
  4. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर क्षेत्रफल में छोटा संभाग
  5. सबसे कम नदियों वाला संभाग(बीकानेर व चुरू जिले में कोई नदी नहीं बहती है)

अजमेर

जिले – अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक(4 जिले – Trick : अभी नाटो)

क्षेत्रफल – 43,848 वर्ग किमी.

  1. राजस्थान का मध्यवर्ती संभाग
  2. न्युनतम अन्तर्राज्जीय सीमा
  3. सभी 6 संभागों की सीमा से लगने वाला संभाग

उदयपुर

जिले – उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़(6 जिले – Trick : उचित राजा का डुबा प्रताप)

क्षेत्रफल – 36, 942 वर्ग किमी.

  1. सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति
  2. सर्वाधिक लिंगानुपात
  3. सर्वाधिक अन्तर्राज्जीय सीमा
  4. दो बार अन्तर्राज्जीय सीमा बनाने वाला संभाग

कोटा

जिले – कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी(4 जिले – Trick : कोझा बाबू)

क्षेत्रफल – 24,204 वर्ग किमी.

  1. न्यूनतम जनसंख्या
  2. सर्वाधिक नदियों वाला संभाग(नदियों वाला जिला- चित्तौड़गढ़)

भरतपुर

जिले – भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, धाौलपुर(4 जिले – Trick : भर मां की धोक)

क्षेत्रफल – 18,122 वर्ग किमी.

4 जुन, 2005 को राजस्थान का 7 वां संभाग भरतपुर को बनाया गया।

भरतपुर संभाग दो संभागों से अलग होकर बना जो निम्न है।

जयपुर संभाग से भरतपुर व धौलपुर लिये गये तथा कोटा संभाग से सवाई माधोपुर व करौली लिये गये।

  1. अन्तर्राज्जीय सीमा पर क्षेत्रफल में छोटा
  2. अन्तर्राज्जीय सीमा के नजदीक संभागीय मुख्यालय

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाले संभाग- बीकानेर व जोधपुर

सर्वाधिक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाला संभाग- जोधपुर

न्युनतम अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाला संभाग-बीकानेर

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक संम्भागीय मुख्यालय-बीकानेर

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से दुर सम्भागीय मुख्यालय -जोधपुर

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा संभाग- जोधपुर

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर क्षेत्रफल में छोटा संभाग- बीकानेर

अन्तर्राज्जीय सीमा

अन्तर्राज्जीय सीमा बनाने वाले संभाग-सात

सर्वाधिक अन्तर्राज्जीय सीमा बनाने वाला सम्भाग- उदयपुर

न्युनतम अन्तर्राज्जीय सीमा सीमा बनाने वाला संभाग- अजमेर

अन्तर्राज्जीय सीमा के नजदीक संभागीय मुख्यालय- भरतपुर

अन्तर्राज्जीय सीमा से दुर संभागीय मुख्यालय- जोधपुर

अन्तर्राज्जीय सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा संभाग -जोधपुर

अन्तर्राज्जीय सीमा पर क्षेत्रफल में छोटा संभाग- भरतपुर

दो बार अन्तर्राज्जीय सीमा बनाने वाला संभाग- उदयपुर(चित्तौड़गढ़ के दो भाग)

राजस्थान का मध्यवर्ती संभाग- अजमेर

सभी 6 संभागों की सीमा से लगने वाला संभाग-अजमेर

सर्वाधिक नदियों वाला संभाग-कोटा(नदियांे वाला जिला- चित्तौड़गढ़)

सबसे कम नदियों संभाग- बीकानेर(बीकानेर व चुरू जिले में कोई नदी नहीं बहती है)

वर्त्तमान में राजस्थान के संभागों की स्थिति

6 जिलो वाले सम्भाग – उदयपुर व जोधपुर
5 जिलों वाला सम्भाग – जयपुर
4 जिलों वाले सम्भाग –  बीकानेर, कोटा, अजमेर व भरतपुर
4 जून 2005 से पूर्व राजस्थान में सम्भागों की स्थिति
7 जिलों वाला सम्भाग – जयपुर
6 जिलों वाले सम्भाग – जोधपुर, कोटा
5 जिलों वाला सम्भाग – उदयपुर
4 जिलों वाले सम्पाग – बीकानेर व अजमेर

उदयपुर 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ के नवीनतम जिला बनने के पश्चात 6 जिलों वाला सम्भाग बन गया
राजस्थान के दो सम्भान ऐसे है, जो दो भागों में विभाजित है अजमेर, उदयपुर।

राजस्थान के संभाग Questions answer

Q.1 भरतपुर संभाग का गठन किन दो संभागों से किया गया है

A. Jaipur Kota ✔

B. Jaipur Ajmer

C. Ajmer Kota

D. उपरोक्त सभी

Q.2 क्षेत्रफल की दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा संभाग कौनसा है

A. Ajmer ✔

B. Bikaner

C. Jaipur

D. Kota

Q.3 क्षेत्रफल की दृष्टि से कोटा संभाग का सबसे बड़ा जिला कौन सा है

A. कोटा

B. बारां ✔

C. झालावाड़

D. बूंदी

Q.4 ऐसा कौनसा संभाग है जो 3 राज्यों की सीमा बनाता है

A. जयपुर

B. भरतपुर ✔

C. कोटा

D. उदयपुर

Q.5 राजस्थान के कितने संभागो की सीमा मध्यप्रदेश से लगती है

A. 1

B. 2

C. 3

D. 4 ✔

Q.6 राजस्थान के पूर्ण एकीकरण के समय कुल जिले थे

A. 25

B. 26 ✔

C. 27

D. 28

Q.7 अजमेर संभाग की स्थापना कब की गई?

A. 26 जनवरी 1985

B. 24 जनवरी 1985

C. 24 जनवरी 1976

D. 26 जनवरी 1987 ✔

Q.8 जयपुर संभाग के बारे में असत्य है ?

A. सर्वाधिक जनसंख्या

B. सर्वाधिक घनत्व

C सर्वाधिक साक्षरता

D. कोई नही ✔

Q.9 संभागीय व्यवस्था (divisional management) को समाप्त किया गया?

A. जनवरी 1962

B. मार्च 1962

C. अप्रैल 1962 ✔

D. जून 1962

Q.10 राजस्थान का 27 वा जिला कोनसा है

A. Dausa

B. Dholpur✔

C. Rajasamand

D. बारां

Q.11 संभाग स्तर पर  अपने अधीनस्थ जिलों  के प्रशासन पर नियंत्रण एवं उनके कार्य में समन्वय स्थापित करने का कार्य कौन करता है

A. संभागीय आयुक्त ✔

B. जिला विकास

C. अधिकारी

D. कोई नही

Q.12 कोटा संभाग में जिले शामिल है ?

A. कोटा बूंदी बारां झालावाड़ ✔

B. कोटा झालावाड़ बांसवाड़ा बूंदी

C. कोटा चित्तौड़ बांसवाड़ा झालावाड़

D. उपरोक्त सभी

Q.13 सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाला संभाग हैं?

A. Jaipur ✔

B. Bikaner

C. Jodhpur

D. Udaipur

Q.14 सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला संभाग हैं?

A. जयपुर

B. कोटा

C. जोधपुर ✔

D. अजमेर

Q.15 भरतपुर संभाग कब अस्तित्व में आया?

A. 4 जून 2008

B. 4 जून 2005 ✔

C. 4 जून 2006

D. 5 जून 2005

राजस्थान के संभाग pdf / Rajasthan ke sambhag pdf in hindi

Click Here

Rate this post

Share This Post
, , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *