जानें क्या है लंपी वायरस, जो राजस्थान में बरपा रहा कहर,  अब तक 50 हजार से अधिक गायों की मौत

देश के कई राज्यों में लंपी वायरस का कहर देखने को मिल रहा है।

9

लेकिन राजस्थान में इस संक्रमण ने करीब पूरे प्रदेश को जकड़ लिया है।

8

 यहां लंपी वायरस से अब तक 50 हजार से भी अधिक गायों की मौत हो चुकी है।

7

देश  के कई राज्यों सहित राजस्थान में बीते करीब दो महीने से गायों में लंपी डिजीज कहर बरपा रहा है।

6

गायों के लिए प्राण घातक साबित हो रही इस बीमारी से अब तक राजस्थान में 29 लाख 24 हजार 157 गायें संक्रमित हुईं हैं,

5

जिनमें से 50 हजार 366 गायों की मौत हो चुकी है। राजस्थान की गहलोत सरकार हो या केंद्र सरकार,  शुरुआत में इस बीमारी पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

4

नतीजा ये हुआ कि जो गाय देश की राजनीति में सबसे ज्यादा प्रभाव रखती हैं और गाय के नाम पर देश में सरकार बनती है,  आज चुनाव नहीं है तो इन गायों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है।

3

For more details stay connected

2

Share this story if you like

Arrow

1