एक दिन यह पत्थरों को आपस में टकरा रहे थे, जिसके फलस्वरूप जंगल में आग लग गई थी तथा उसमें काफी पशु जल गए थे, तथा जब उन्होंने इन जले हुए पशुओं को खाया, तो उनको यह काफी स्वादिष्ट लगे थे, तो उसके बाद से आदिमानव ने पशुओं को पका कर खाना शुरु कर दिया था, जिसके लिए यह पत्थरों को आपस में टकरा कर आग लगाते थे।