आगरा के किले से जुड़े रोचक व् आश्चर्यजनक तथ्य

10

Drama

आगरा किले को बादलगढ़ के नाम से भी जाना जाता है. क्युकि यह किला सबसे पहले  हिन्दू-सिकरवार राजपूत किंग राजा बादल सिंह के पास था.  

9

Drama

इतिहासकारों के अनुसार अकबर के समय में यह किला जर्जर अवस्था में था. लेकिन अकबर ने इस किले के महत्व को समझा और अकबर द्वारा यह किला दोबारा बनवाया गया.    

8

Drama

इस किले को बनाने में लगभग 4000 कुशल कारीगरों का अहम् योगदान रहा था|आगरा के किले का बाहरी बाग़ लाल पथरो और अंदर का भाग ईंटो से बनाया गया था.     

7

Drama

इस किले को दोबारा बनने में लगभग 8 साल का समय लगा तथा इसका निर्माण कार्य 1573 में पूरा हुआ था     

6

Drama

इस किले के परिसर में दो मुख्य द्वार बनाये गए है. जिनमे से एक को दिल्ली गेट और दूसरे को लाहौर गेट के नाम से जाना जाता है.     

5

Drama

लाहौर गेट को अमर सिंह गेट के नाम से भी जाना जाता है. जो एक राजपूत ठाकुर के नाम पर रखा गया था. क्युकि अमर सिंह शाहजहां के दरबार के दरबारी थे और इन्हे सम्मान देने के लिए लाहौर गेट का नाम अमर सिंह गेट रखा गया था     

4

Drama

आगरा किले के परिसर में नौ महल बनाए गए हैं. जिनमें जहांगीर महल, शाहजहानी महल, मच्ची भवन, खास महल, दीवान ए खास, दीवान ए खास, शीश महल, अकबरी महल, बंगाली महल आदि बनाए गए हैं.     

3

Drama

आगरा के किले के दुर्लभ हिस्से आज भी भारतीय  सर्वेक्षण विभाग की तालेबंदी में है. आप इन हिस्सों का दीदार दूर से ही कर सकते है     

2

Drama

फिल्म mughal-e-azam के कई दृश्य इस किले में फिल्माए गए हैं प्रसिद्ध गाना 'प्यार किया तो डरना क्या' गाने की शूटिंग भी इस किले मैं की गयी थी.     

1

Drama

आगरा किला बहुमंजिली इमारत है, लेकिन पर्यटक इस किले की दो ही मंजिल का दीदार कर पाते है     

इसी तरह की गवर्नमेंट जॉब एजुकेशन के न्यू अपडेट के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें 

Arrow
Arrow

Thanks For Reading

Next: राजस्थान के 10 सबसे प्रमुख मंदिर