Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की 4 डरावनी भविष्यवाणियां, अगले कुछ सालों में हो सकती हैं सच!
10
Drama
बाबा वंगा बुल्गारिया में जन्मी अंधी भविष्यवक्ता थीं। रूस और यूरोप में काफी लंबे समय तक उन्हें एक संत के तौर पर सम्मानित किया गया। 1996 में उनकी 85 साल की उम्र में मौत हो गई।
9
Drama
बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवेत्ता बाबा वेंगा का भविष्यवाणियां हमेशा चर्चा में रहती हैं, क्योंकि उनकी कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी है.
8
Drama
बाबा वेंगा ने 2022 के लिए कुछ एशियाई देशों और ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है.
7
Drama
बाबा वेंगा (Baba Vanga) की साल 2022 में (Predictions for 2022) में कोरोना वायरस के बाद एक नए घातक वायरस आने की भविष्यवाणी की थी, जिसकी शुरुआत साइबेरिया से हो सकती है.
6
Drama
इसके अलावा बाबा वेंगा ने एलियन हमले, टिड्डियों के आक्रमण से आकाल जैसी स्थिति और वर्चुअल रिएलटी में वृद्धि की भी भविष्यवाणी की थी.
5
Drama
बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों के अनुसार, साल 2022 में भारत में आकाल जैसी स्थिति आने की भविष्यवाणी की थी.
4
Drama
बाबा वेंगा ने दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी की थीं। उन्होंने बताया है कि दुनिया कब खत्म होगी। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी।
3
Drama
बाबा वेंगा ने बताया है कि साल 2023 में धरती अपनी कक्षा बदल लेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि साल 2028 में अंतरिक्ष यात्री शुक्र ग्रह पर पहुंच जाएंगे।
2
Drama
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2046 में इंसान 100 साल तक जीने लगेगा। अंग प्रत्यारोपण में इतनी तरक्की हो जाएगी लोग अधिक उम्र तक जीएंगे।
1
Drama
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि एक समय धरती पर रात नहीं होगी। 2100 में पृथ्वी को कृत्रिम धूप से रोशन करना पड़ेगा।