भारत की  5 सबसे महंगी लग्जरी ट्रेनें  

5

महाराजा एक्सप्रेस  

 भारत की सबसे महंगी लग्जरी ट्रेन है. महाराजा एक्सप्रेस का किराया डेढ़ लाख रुपये से स्टार्ट होकर करीब 15 लाख रुपये तक है। 

4

पैलेस ऑन वील्स  

 पैलेस ऑन व्हील्स दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक है. इस ट्रेन का किराया 5,23,600 रुपये से शुरू होकर 9,42,480 रुपये तक है. 

3

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स 

 राजस्थान पर्यटन एवं भारतीय रेल के द्वारा ये ट्रेन चलाई जाती है. इस ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट का न्यूनतम किराया 3,63,300 रुपये से शुरू होकर 7,56,000 रुपये तक है.  

2

डेक्कन ओडिसी

डेक्कन ओडिसी दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक है.  इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 5,12,400 रुपये है और अधिकतम किराया 11,09,850 रुपये है. 

1

गोल्डन चॅरियट

द गोल्डन चैरियट का अर्थ होता है सोने का रथ. जैसा इसका नाम है वैसी ही इसमें सुविधाएं भी हैं इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 3,36,137 रुपये है और अधिकतम किराया 5,88,242 रुपये है. वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स द्वारा इस ट्रेन को 2013 में “एशिया की लीडिंग लग्जरी ट्रेन” के खिताब से नवाजा गया है.

Thanks For Reading

Next: बकिंगम पैलेस के बारे में रोचक तथ्य