द गोल्डन चैरियट का अर्थ होता है सोने का रथ. जैसा इसका नाम है वैसी ही इसमें सुविधाएं भी हैं इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 3,36,137 रुपये है और अधिकतम किराया 5,88,242 रुपये है. वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स द्वारा इस ट्रेन को 2013 में “एशिया की लीडिंग लग्जरी ट्रेन” के खिताब से नवाजा गया है.