Diwali 2022: इन 10 आसान चीजों से करें दिवाली पर सजावट, चमक उठेगा घर
10
कंदील और तोरण लगाएं
सबसे पहले मुख्य द्वार को तोरण से सजाएं. इसमें खुशबुदार फूल और पत्तों के तोरण बनाएं या फिर आर्टिफिशियल तोरण भी लगा सकते हैं. वहीं, घर के कोरिडोर में कंदील लगाएं.
9
दीयों से सजाएं घर के कोने
दिवाली डेकोरेशन में दीए खास महत्व रखते हैं. हालांकि बाजारों में लाइट्स दीए मौजूद हैं लेकिन आप घर की सजावट में चार चांद लगाने के लिए नैचुरल दीए ही जलाएं.
8
कैंडल लगाएं
बाजारों में तरह-तरह की डिजाइन वाले कैंडल मौजूद हैं. आप इन कैंडल को छज्जे पर लगाएं जो घर के बाहर के लुक को रिच बनाएंगी.
7
टी लाइट्स देंगी न्यू लुक
आप रंगीन कांच के कंटेनर लें और उनमें आप टीलाइट्स रख दें. इसके बाद इस शो पीस को आप सीलिंग से लटका लें या फिर डाइनिंग रूम में रख दें.
6
मुख्य द्वार को दें ट्रेडिशनल लुक
अगर आप फूल और रंगों की रंगोली से ऊब चुके हैं तो इस बार क्रिस्टल और बीड्स की रंगोली ट्राई कर सकते हैं. यह प्रवेश द्वार को अलग लुक देगी.
5
पेपर लालटेन
दिवाली पर पेपर लालटेन से सजाकर घर की शोभा बढ़ा सकते हैं. इससे घर में रोशनी चारों ओर फैलती है जो एक खुशनुमा माहौल भी बनाती है.
4
फ्लोटिंग मोमबत्ती
फ्लोटिंग मोमबत्ती का अपना अलग लुक है. यह घर की सजावट में चार चांद लगाने का काम करती है.
3
इलेक्ट्रिक लाइट्स
दिवाली के दिनों में बाजारों में तरह-तरह की रंग-बिरंगी लाइट्स और लड़ियां मिलती हैं. इन लाइट्स में से आप अपने घर के पेंट कलर के अनुसार लाइट्स का चयन कर सजावट कर सकते हैं.
2
रंगोली बनाए
घर के मुख्य द्वार पर रंगों की रंगोली सबसे अच्छा लुक देती है. आप रंग और फूल दोनों से रंगोली को सजा सकते हैं. रंगोली मेहमानों को आकर्षित करने का काम करती है.
1
फूलों से सजावट
दिवाली के दिन गेंदे के फूल की सजावट से घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशबू का प्रवाह होता है. गेंदा फूल की लड़ियां बनाकर उनके दरवाजे और घर के लाइट्स के साथ छज्जे पर लटकाएं
Thanks For Reading
Next: Diwali 2022: दिवाली के लिए 10 मिनट में बनने वाली रंगोली के 10 डिजाइन