हैरतअंगेज, अभी भी धरती पर इस जगह जिंदा है डायनासोर

5

Maja Ma

हाल ही में खबर आई थी कि अमेरिका के टेक्सास में डायनासोर के पैरों के निशान में मिले थे। अब एक खबर पुर्तगाल से आई है जहां पर एक इंसान जब जमीन की खुदाई कर रहा था तो उसे जमीन के भीतर से हड्डियां मिली।

4

Maja Ma

अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि यह कंकाल एक ब्राचियोसॉरस है जो लगभग 82 फीट लंबा था और 10 से 160 मिलियन वर्ष पहले पृथ्वी पर रहता था 

3

यह यूरोप में अब तक खोजा गया सबसे बड़ा सॉरोपोड हो सकता है। सॉरोपोड्स शाकाहारी डायनासोर थे जिन्हें उनके चार पैरों, लंबी गर्दन और पूंछ होते थे। 

2

2017 में भी मिला था हड्डी 

2017 में पुर्तगाल के पोम्बल में एक मकान मालिक को अपने घर के आंगन में निर्माण कार्य के दौरान हड्डी के कुछ टुकड़े मिले। 

1

रेस्टोरेंट के बाहरी हिस्सों में मिल निशान 

खुदाई में मिला कंकाल 39 फीट ऊंचे और 82 फीट लंबे सॉरोपॉड डायनासोर का था। कंकाल में एक रीढ़ और पसलियां शामिल हैं जो दिखाती हैं कि यह एक ब्राचियोसॉरस था। 

Thanks For Reading

Next: Environment day poster