अब क्या बदलाव हुए हैं?
दूसराः अब तक किसी घर, निजी संगठन या दूसरे संस्थानों में तिरंगे को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराने की इजाजत थी. रात के समय राष्ट्रीय ध्वज को नहीं फहराया जा सकता था. लेकिन अब आम लोग, निजी संगठन या संस्थान दिन और रात तिरंगा फहरा सकते हैं. यानी, 24 घंटे तिरंगा फहराया जा सकता है