राजस्थान के 10 सबसे प्रमुख मंदिर

10

बिड़ला मन्दिर

राजस्थान के जयपुर में मोती डंगरी पर्वत के नीचे स्थापित बिरला मंदिर लक्ष्मी-नारायण को समर्पित बहुत ही आकर्षक मंदिर है। बिरला मंदिर का निर्माण सन 1998 में बिरला परिवार द्वारा किया गया था। 

9

ब्रह्मा मंदिर

राजस्थान के पुष्कर में स्थित ब्रह्मा मंदिर बहुत ही आकर्षक धार्मिक पर्यटन स्थल है। पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर श्रष्टि के रचनाकार ब्रह्मा जी को समर्पित भारत का एक मात्र मंदिर है। यह मंदिर 14 वीं शताब्दी में ऋषि विश्वामित्र द्वारा बनबाया गया था।  

8

अंबिका माता मंदिर

अम्बिका माता मंदिर राजस्थान के उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर जगत नामक गाँव में स्थित है। यह आकर्षक मंदिर दुर्गा माता के अम्बिका रूप के लिए समर्पित है।   

7

करणी माता मंदिर

राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों में बीकानेर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित करणी माता मंदिर है जिसका निर्माण बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने 20 वीं शताब्दी में करवाया था।    

6

गलताजी मंदिर

गलताजी मंदिर राजस्थान के जयपुर शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बहुत ही खूबसूरत मंदिर है। गलताजी मंदिर गुलाबी पत्थरों से निर्मित है जिसका निर्माण 16 वीं शताब्दी में हुआ था।     

5

कालिका माता मंदिर

कालिका माता मंदिर मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़गढ़ में स्थित बहुत ही प्राचीन मंदिर है। कालिका माता मंदिर प्रतिहार राजपूत वंश के शासन के समय बनबाया गया था    

4

दिलवाड़ा जैन मंदिर

दिलवाडा जैन मंदिर राजस्थान के माउन्ट आबू  में स्थित |  दिलवाड़ा मंदिर 11 वीं और 13 वीं शताब्दी ईस्वी के बीच जैन के दो प्रमुख मंत्रियों विपुल शाह और वास्तुपाल तेजपाल द्वारा बनाया गया था  

3

श्री महावीर जी मंदिर

राजस्थान के जैन मंदिरों में से एक प्रसिद्ध करौली में स्थित श्री महावीर जी मंदिर है। श्री महावीर जी जैन मंदिर के क्षेत्र में पांच मंदिर अथियाक्षेत्र श्री महावीर जी, भगवान पार्श्वनाथ जिनालय, शांतिनाथ जिनालय और कीर्ति आश्रम चैत्यालय स्थित है। 

2

अचलेश्वर महादेव मंदिर

अचलेश्वर महादेव मंदिर राजस्थान के सिरोही में स्थित है इस मंदिर में पत्थर से बनी एक विशाल शिव लिंग के साथ भगवान नंदी की पांच धातु से निर्मित बहुत आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित है। 

1

रानी सती मंदिर

नी सती मंदिर राजस्थान के प्रमुख प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जोकि राजस्थान के झुंझुनू में स्थित है। रानी सती मंदिर संगमरमर से बना हुआ बहुत ही सुन्दर मंदिर है।  

इसी तरह की गवर्नमेंट जॉब एजुकेशन के न्यू अपडेट के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें 

Arrow
Arrow

Thanks For Reading

Next: विश्व क्व 10 सबसे बड़े मंदिरों की जानकारी