सोनारगढ़ दुर्ग , जैसलमेर

10

स्थान -जैसलमेर निर्माण - 1155 ई. निर्माणकर्ता - रावल जैसल भाटी 

श्रेणी  - धान्वन दुर्ग (मरु दुग)  जैसल के पुत्र और उत्तराधिकारी शालिवाहन द्वितीय के द्वारा जैसलमेर दुर्ग का सम्पूर्ण निर्माण पूर्ण करवाया गया था ! 

8

आकृति – जैसलमेर दुर्ग त्रिकूटाकृति का है। जैसलमेर दुर्ग अंगड़ाई लेते सिंह और तैरते हुए जहाज के समान दिखाई देता है  

7

उपनाम  – सोनारगढ़ एवं सोनगढ़ का किला (सोनार का किला) , उत्तरी पश्चिमी सीमा का प्रहरी स्वर्ण गिरी 

6

इस दुर्ग के बारे में कहावत प्रचलित है ! कि यहां पत्थर के पैर और लोहे का शरीर और काठ का घोडा लेके ही पहुंचा जा सकता है 

यह दुर्ग एक के ऊपर एक पत्थर रख रख कर बनाया गया है ! जो इसकी स्थापत्य कला की एक प्रमुख विशिष्टता है 

सुबह-शाम सूर्य की किरणें दुर्ग में स्थित लक्ष्मीनारायण पर पड़ती है यह वाकई में सोने के समान चमकता है ! यह गहरे पीले रंग के बड़े-बड़े पत्थरों से निर्मित है 

यह दुर्ग  राजस्थान में सर्वाधिक बुर्जों वाला दुर्ग है , इसमें 99 बुर्ज है 

दुर्ग के चारों ओर घघरानुमा परकोटा बना हुआ है, जिसे ‘कमरकोट’ तथा ‘पाडा’ कहा जाता है ! इस दुर्ग को बनाने में चूने का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया गया  

अक्षय पोल दुर्ग का प्रमुख प्रवेश द्वार हैं 

इसी तरह की गवर्नमेंट जॉब एजुकेशन के न्यू अपडेट के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें 

Arrow
Arrow

Thanks For Reading

Next : राजस्थान का सबसे सुन्दर जैन मंदिर