उदयपुर के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल

10

बागोर की हवेली

बागोर की हवेली पिछोला झील के पास स्थित उदयपुर में देखने लायक जगह में से एक है। इस हवेली का निर्माण 18 वीं शताब्दी में मेवाड़ के शाही दरबार में मुख्यमंत्री अमीर चंद बड़वा द्वारा किया गया था। 

9

सहेलियों की बारी

सहेलियों की बारी का निर्माण संग्राम सिंह II द्वारा रानी और उनकी सहेलियों को उपहार के रूप में करवाया गया था। राजा ने स्वयं इस बगीचे को डिजाइन किया   

8

मोती मगरी

मोती मगरी फतेह सागर झील की अनदेखी एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है जिसका निर्माण महाराणा प्रताप और उनके प्रिय घोड़े चेतक की स्मृति में एक श्रद्धांजलि करवाया गया है। 

7

शिल्पग्राम

शिल्पग्राम लगभग 70 एकड़ भूमि में फैला हुआ और अरावली पर्वतमाला की गोद में स्थित राजस्थान की पारंपरिक कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए लिए स्थापित एक एक ग्रामीण कला और शिल्प परिसर है। 

6

विंटेज कार संग्रहालय

इस म्यूजियम में कई पुरानी कारों जैसे 1934 के रोल्स-रॉयस फैंटम जो बॉन्ड फिल्म ऑक्टोपुसी में इस्तेमाल हुई थी और कई दुर्लभ रोल्स रॉयस मॉडल की कारों का घर है।  

5

लेक पैलेस

लेक पैलेस उदयपुर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और एक प्रसिद्ध विवाह स्थल भी है जो उदयपुर में वास्तुकला का एक चमत्कार है। लेक पैलेस लेक पिछोला झील के द्वीप पर स्थित है जिसका निर्माण महाराणा जगत सिंह द्वितीय द्वारा 1746 में करवाया गया था  

4

फतेह सागर झील

फतेह सागर झील उदयपुर शहर के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक बहुत ही आकर्षक झील है जो उदयपुर में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक है। यह झील उदयपुर की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है  

3

जगदीश मंदिर

जगदीश मंदिर उदयपुर के सिटी पैलेस परिसर में बना हुआ एक बहुत ही आकर्षक मंदिर है जो भगवान विष्णु के समर्पण में बनवाया गया है। इस मंदिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जानते हैं।  

2

पिछोला झील

पिछोला लेक एक मानव निर्मित झील है जिसका निर्माण एक आदिवासी पिच्छू बंजारा ने करवाया था। महाराणा उदय सिंह पिछोला झील की सुंदरता से मुग्ध थे इसलिए उन्होंने इस झील के किनारे उदयपुर शहर का निर्माण करवाया था।  

1

सिटी पैलेस

सिटी पैलेस उदयपुर शहर में पिछोला लेक के किनारे स्थित एक शाही संरचना है जो उदयपुर शहर के प्रसिद्ध पर्यटन शहरों में से एक है, सिटी पैलेस का निर्माण 1559 में महाराणा उदय सिंह ने करवाया था। 

Thanks For Reading

Next: आदिमानव का इतिहास क्या है ?