ये है राजस्थान का पहला चर्च, 149 साल पूर्व लंदन से मंगवाया था 720 KG का घंटा
7
नाम है शूलब्रेड मेमोरियल चर्च। यह अंग्रेजों के जमाने का चर्च है। यह अजमेर में स्थित है
6
चर्च में 149 साल पहले वर्ष 1871 में लंदन से मंगवाया गया 720 किलोग्राम का घंटा भी लगाया हुआ है।
5
इसके अलावा 480 किलो का घड़ियाल भी लाया गया था।
4
रेव्ह विलियम शूलब्रेड ने 3 मार्च 1860 को ब्यावर की एक पहाड़ी पर चर्च की नींव रखी। 12 साल बाद 1872 में चर्च बनकर तैयार हुआ।
3
इसकी विशेषता यह है कि निर्माण इस तरह किया कि इसमें लगाई गई पट्टियां अंदर से एक दूसरे से लॉक हो रखी है। इनके आधार के लिए कहीं भी पोल का निर्माण नहीं हुआ है।
2
इस निर्माण को प्रभु यीशु (Lord Jesus) की जन्मस्थली यरूशलम में बनाए गए चर्च के समान ही स्वरूप दिया गया।